ट्रेलर में दीपिका पादुकोण की झलक काफी देखने को मिली है। उनके किरदार पर सस्पेंस रखा गया है। 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद शाहरुख़ खान के साथ यह दीपिका की चौथी फिल्म है। पिछली तीन फिल्मों में दीपिका शाहरुख़ खान के लिए लकी रही थीं, अब देखना यह है कि 'पठान' के लिए उनकी किस्मत शाहरुख़ का साथ देती है या नहीं।