'पठान' के 2:34 मिनट के ट्रेलर में दिखे 5 बड़े चेहरे, लेकिन दो दिग्गजों पर बना रखा है सस्पेंस

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' (Pathaan) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। 2.34 मिनट का यह ट्रेलर थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है। शाहरुख़ खान की इस कमबैक फिल्म में पांच बड़े चेहरे दिखाई दिए हैं। लेकिन दो दिग्गजों पर सस्पेंस बरकरार रखा गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सलमान खान (Salman Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म में दोनों ही स्टार्स का अच्छा खासा कैमियो है। लेकिन ट्रेलर में उनकी झलक नहीं दिखाई गई है। दर्शक इन दोनों कैमियो को फिल्म में ही देख पाएंगे। आइए आपको बताते हैं उन पांच बड़े चेहरों के बारे में, जो फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए हैं...

Gagan Gurjar | Published : Jan 10, 2023 7:50 AM IST / Updated: Jan 10 2023, 02:35 PM IST
15
'पठान' के 2:34  मिनट के ट्रेलर में दिखे 5 बड़े चेहरे, लेकिन दो दिग्गजों पर बना रखा है सस्पेंस

सबसे बड़ा चेहरा शाहरुख़ खान का दिखा, जो फिल्म के लीड एक्टर हैं। 'जीरो' (2018) के बाद बतौर लीड एक्टर वापसी कर रहे शाहरुख़ खान के सीन्स दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। अब देखना यह है कि चार साल बाद लीड एक्टर बन लौट रहे शाहरुख़ पर्दे पर अपना जादू चला पाते हैं या नहीं।

25

ट्रेलर में दीपिका पादुकोण की झलक काफी देखने को मिली है। उनके किरदार पर सस्पेंस रखा गया है। 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद शाहरुख़ खान के साथ यह दीपिका की चौथी फिल्म है।  पिछली तीन फिल्मों में दीपिका शाहरुख़ खान के लिए लकी रही थीं, अब देखना यह है कि 'पठान' के लिए उनकी किस्मत शाहरुख़ का साथ देती है या नहीं।

35

शाहरुख़ खान के साथ पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे आशुतोष राणा की झलक भी ट्रेलर में देखने को मिली है। YRF स्पाई यूनिवर्स की यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वे ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर' में नजर आए थे।

45

फिल्म के ट्रेलर में पहली एंट्री जॉन अब्राहम की है , जो कि एक टेररिस्ट ग्रुप आउटफिट एक्स के सदस्य का रोल निभा रहे हैं। यह किरदार भारत पर हमला करने के इरादे से आता है और इसी को रोकने के लिए पठान को बुलाया जाता है। यह पहला मौका है, जब जॉन अब्राहम फुल फ्लैश रोल में शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं।

55

डिम्पल कपाड़िया लगभग 31 साल बाद फुल फ्लैश रोल में शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं। इससे पहले दोनों ने 'दिल आशना है' में स्क्रीन साझा की थी, जो 1992 में रिलीज हुई थी। दोनों पिछले साल रिलीज हुई 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' में थी, लेकिन इसमें दोनों का सिर्फ कैमियो था और कहीं भी दोनों का आमना-सामना नहीं होता।

और पढ़ें...

49 की उम्र में ऋतिक रोशन करेंगे दूसरी शादी? जानिए 11 साल छोटी सबा आजाद कब बनेंगी उनकी दुल्हन?

ऋतिक रोशन ना ठुकराते ये 7 फ़िल्में तो डबल होता उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, एक फ्रेंचाइजी ने ही कमाए 1500 करोड़

तहलका मचाने आ रही बड़े बजट की यह साउथ फिल्म, 3 इंडस्ट्री के तीन सुपरस्टार देंगे एक्शन का ट्रिपल डोज

10 साल लगातार खान सुपरस्टार ने दी सबसे कमाऊ फिल्म, अब ऐसा हाल कि टॉप में आने को भी तरसे

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos