2007 में रिलीज हुई ऐश्वर्या राय की फिल्म 'गुरु' एवरेज रही, जबकि 'प्रोवोक्ड' और 'द लास्ट लीजन' फ्लॉप हुईं। इसी तरह 2008 में आई 'जोधा अकबर' एवरेज रहीं और 'सरकार राज' फ्लॉप हो गई। इतना ही नहीं, 2010 में भी उनकी सभी फ़िल्में (रावण, एंथिरण, एक्शन रीप्ले और गुजारिश') फ्लॉप हो गईं।