जब अपनी ही बेटी से शादी करना चाहते थे महेश भट्ट, पूजा को किया था लिप टू लिप kiss तो मिली थी ये धमकी

मुंबई। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) 49 साल की हो गई हैं। 24 फरवरी, 1972 को मुंबई में जन्मी पूजा भट्ट शुरुआत से ही विवादों में रही हैं। पूजा ने फिल्म डैडी (1989) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसे उनके पिता महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। उस वक्त पूजा सिर्फ 17 साल की थीं। इस फिल्म में उन्हें काफी बोल्ड अंदाज में पेश किया गया था। वैसे, पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ ही अफेयर को लेकर विवादों में रह चुकी हैं। फिर चाहे पापा महेश भट्ट के साथ उनकी किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी हो या बेटी के साथ ही शादी करने की ख्वाहिश, पूजा हमेशा विवादों में रहीं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 1:59 PM IST / Updated: Feb 25 2021, 10:52 AM IST
18
जब अपनी ही बेटी से शादी करना चाहते थे महेश भट्ट, पूजा को किया था लिप टू लिप kiss तो मिली थी ये धमकी

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट की फिल्में ही नहीं, बल्कि उनकी रियल लाइफ भी काफी बोल्ड रही है। यूं तो उनकी जिंदगी से कई विवाद जुड़े, लेकिन बेटी पूजा भट्ट के साथ एक मैगजीन के लिए कराया गया उनका फोटोशूट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था। 

28

सालों पहले स्टारडस्ट मैगजीन के लिए उन्होंने बेटी पूजा भट्ट के साथ लिपलॉक सीन दिया था। ये फोटोशूट मैगजीन के कवर पेज पर छपा था, जिसमें पूजा अपने पापा को ही स्मूच करती दिखी थीं। इस फोटो ने इतना विवाद खड़ा किया था कि पूजा और महेश भट्ट, दोनों ने ही इस फोटो को फेक बताया था। 

38

हालांकि पूजा और महेश भट्ट की इस तस्वीर से फैन्स और आम लोगों के बीच हड़कंप मच गया था। इस फोटो ने इतना तूल पकड़ा कि महेश भट्ट को जान से मारने की धमकी तक मिलने लगी थी। लोगों ने उन पर भारतीय सभ्यता को खराब करने और समाज में गंदगी फैलाने के आरोप लगाए थे। 

48

विवाद इतना बढ़ गया कि इसे खत्म करने के लिए महेश भट्ट को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी, लेकिन इससे उनकी मुसीबत कम होने की जगह और बढ़ गई थी। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये कह दिया था कि अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी कर लेता। इसके बाद खूब तमाशा हुआ और महेश भट्ट और विवाद में फंस गए।
 

58

विवाद को बढ़ता देख बाद में महेश भट्ट ने अपनी सफाई में कहा था कि फोटोशूट के बाद जिस तरह से उनपर आरोप लगाए गए थे उससे वे डिप्रेशन में चले गए थे। इसी डिप्रेशन की वजह से उन्होंने पूजा से शादी करने जैसा बयान दे दिया था। हालांकि, विवाद फिर भी नहीं थमा था।
 

68

बता दें कि महेश भट्ट ने 20 साल की उम्र में लॉरेन ब्राइट से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद लॉरेन ने अपना नाम बदलकर किरण भट्ट कर लिया था। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। हालांकि ये शादी लंबे समय तक नहीं चली और दोनों अलग हो गए। 
 

78

बता दें कि पूजा भट्ट का पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ है। उनके दादा जी नानाभाई भट्ट उनके चाचा मुकेश भट्ट के साथ विशेष फिल्म्स के को-फाउंडर हैं। विशेष फिल्म्स भट्ट परिवार का ही प्रोडक्शन हाउस है। आलिया के अलावा पूजा की एक और स्टेप सिस्टर हैं, शाहीन भट्ट। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम राहुल भट्ट है। पूजा के कजिन इमरान हाशमी, विक्रम भट्ट और मोहित सूरी भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

88

पूजा भट्ट ने 1989 में आई फिल्म 'डैडी' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो दिल है कि मानता नहीं, सड़क, जानम, सातवां आसमान, जुनून, तड़ीपार, क्रांति क्षेत्र, नाराज, गुनहगार, हम दोनों, अंगरक्षक, चाहत, तमन्ना, बॉर्डर, कभी न कभी, अंगारे, जख्म और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पूजा आखिरी बार 'सड़क 2' में नजर आई थीं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos