17 साल पहले पूजा भट्ट ने इनसे की थी शादी, 1 गंदी लत के चलते मौत के मुहाने तक पहुंच गई थी एक्ट्रेस

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) 49 साल की हो गई हैं। 24 फरवरी, 1972 को मुंबई में जन्मी पूजा भट्ट ने फिल्म डैडी (1989) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उस वक्त पूजा की उम्र महज 17 साल थी। इस फिल्म की कामयाबी के बाद पूजा ने दिल है कि मानता नहीं, सड़क, सर, नाराज, चाहत और बॉर्डर जैसी हिट फिल्मों में काम किया। इसके बाद पूजा ने 2003 में वीजे मनीष मखीजा से शादी कर ली। मनीष पूजा के डायरेक्शन वाली पहली फिल्म ‘पाप’ में नजर आए थे। दोनों का प्यार इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ा था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 2:40 PM IST / Updated: Feb 25 2021, 10:52 AM IST
19
17 साल पहले पूजा भट्ट ने इनसे की थी शादी, 1 गंदी लत के चलते मौत के मुहाने तक पहुंच गई थी एक्ट्रेस

बाद में 'पाप' की रिलीज के एक साल बाद दोनों ने एक सादे समारोह में शादी कर ली थी। शादी के कुछ साल तक तो दोनों की जिंदगी ठीकठाक गुजरी लेकिन 2014 में ये रिश्ता टूट गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट की शादी टूटने की वजह दोनों का एक-दूसरे के साथ एडजस्ट न कर पाना रहा। 

29

लोग भले ही ये समझते हैं कि पूजा भट्ट और मनीष माखीजा का तलाक हो चुका है, लेकिन सच्चाई ये नहीं हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने साफ किया था कि वो तलाकशुदा नहीं हैं। बस मनीष और वो कानूनी तौर पर सेपरेट हुए हैं। पूजा के पति चैनल V के वीजे उधम सिंह के नाम से मशहूर हैं। हरियाणवी भाषा को सबसे पहले कूल बनाने का क्रेडिट इन्हीं को जाता है। 

39

बता दें कि पूजा भट्ट ने 16 साल की उम्र से ही शराब पीना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे उन्हें शराब की ऐसी लत लगी कि वो इसकी आदी हो गईं। कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने अपनी शराब की लत को लेकर काफी कुछ कहा था। 

49

इंटरव्यू में पूजा ने कहा था कि बॉलीवुड में अगर आपकी फिल्म हिट हो जाती है तो शैम्पेन की बोतलें खुल जाती हैं और अगर फ्लॉप हुई तो लोग गम में पीने लगते हैं। ऐसे में कई सालों तक शराब के नशे में डूबी रहने वाली पूजा भट्ट को 45 की उम्र होने तक अहसास हो गया था कि उन्हें शराब छोड़ देना चाहिए वरना वो ज्यादा दिन नहीं जिएंगी। 

59

यहां तक कि शराब की लत के चलते कई बार पूजा को लगने लगा था कि वो अब मौत की कगार तक पहुंच चुकी हैं। फिर पूजा भट्ट ने 24 दिसंबर, 2016 (क्रिसमस के एक दिन पहले) को शराब छोड़ने की कसम खाई थी। इसके बाद 24 फरवरी, 2017 को पूजा भट्ट का बर्थडे था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कोई ड्रिंक पार्टी नहीं की।

69

दरअसल, पूजा के पापा महेश भट्ट और उनके कैबरे डायरेक्टर कौस्तुव के सपोर्ट की वजह से पूजा को शराब जैसी बुरी लत को छोड़ने में काफी मदद मिली। महेश भट्ट की एक बात से पूजा को अपनी गलती का अहसास हुआ। महेश ने कहा था- अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो खुद से भी प्यार करो, क्योंकि मैं खुद को तुम्हारे अंदर जीता हूं। बस, उनकी इसी बात ने पूजा को हेल्दी लाइफ जीने के लिए मोटिवेट किया।

79

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट ये जानती हैं कि शराब ने उनके पिता के साथ क्या किया। कैसे उनके पेरेंट्स (महेश और किरण भट्ट) की शादी शराब की वजह से ही टूटी। पूजा ने शराब की वजह से 40 साल की अपनी एक फ्रेंड को भी खो दिया और उसकी मौत के दुख में वो और पीने लगी थीं। हालांकि, अब पूजा पूरी तरह से शराब की लत से उबर चुकी हैं और उन्हें इस बात से कोई प्रॉब्लम नहीं है कि उनके आसपास कोई पी रहा है।

89

महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट एंग्लो-इंडियन थीं। उन्हें लॉरेन ब्राइट के नाम से भी जाना जाता है। महेश भट्ट ने 20 साल की उम्र में लॉरेन ब्राइट से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद लॉरेन ने अपना नाम बदलकर किरण भट्ट कर लिया था। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। हालांकि ये शादी लंबे समय तक नहीं चली और दोनों अलग हो गए थे। 

99

बता दें कि पूजा भट्ट की पूरी फैमिली फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई है। उनके दादा नानाभाई भट्ट उनके चाचा मुकेश भट्ट के साथ विशेष फिल्म्स के को-फाउंडर हैं। विशेष फिल्म्स भट्ट परिवार का ही प्रोडक्शन हाउस है। आलिया के अलावा पूजा की एक और सौतेली बहन है, शाहीन भट्ट। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम राहुल भट्ट है। पूजा के कजिन इमरान हाशमी, विक्रम भट्ट और मोहित सूरी भी फिल्म इंडस्ट्री में ही एक्टिव हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos