फिल्म में प्रभास के लुक पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है और सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है। इसमें जो सबसे बड़ी गलती रही वो ये कि प्रभास, भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं, जो बिल्कुल उनपर सूट नहीं कर रहा है। वही, फैन्स ने एक गलती ये भी पकड़ी कि उनके पैरों में खड़ाऊं की जगह सैंडिल नजर आ रहे है जबकि इससे पहले ऐसी कोई रामायण नहीं बनी जिनमें श्रीराम के किरदार को ऐसा दिखाया गया।