7 वजह जिसके कारण BOX OFFICE पर सुपरफ्लॉप हो सकती है प्रभास-सैफ अली खान की 500 करोड़ की Adipurush

Published : Oct 04, 2022, 02:44 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर हाल ही में रिलीज किया था। हालांकि, प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन ( Kriti Sanon) की इस फिल्म के टीजर रिलीज के साथ ही इसे सोशल मीडिया पर पसंद नहीं किया और लोगों ने इसकी जमकर बुराई करना शुरू कर दी। फिल्म को रिलीज से पहले नापसंद किया जा रहा है। अब कहा जा रहा है कि 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 100 करोड़ भी बॉक्स ऑफिस पर कमा ले तो बहुत बड़ी बात होगी। दरअसल, सामने आए टीजर में इतना ज्यादा वीएफएक्स का यूज दिखाया गया कि लोगों ने इस सिरे से नकार दिया। 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म आदिपुरुष के फ्लॉप होने की वजह सामने आ रही है। नीचे पढ़ें आखिर कारणों से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो सकती है 500 करोड़ के बजट की आदिपुरुष...

PREV
17
7 वजह जिसके कारण BOX OFFICE पर सुपरफ्लॉप हो सकती है प्रभास-सैफ अली खान की 500 करोड़ की Adipurush

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म आदिपुरुष के फ्लॉप होने की पूरी संभावना है। और इसकी सबसे बड़ी वजह है  फिल्म का VFX वर्क। मेकर्स ने इसे एक VFX मूवी बताया था लेकिन फिल्म में VFX इतने ज्यादा कि इसे एक कार्टून या एनिमेशन मूवी कहा जा रहा है। 

27

फिल्म के टीजर में दिखाए VFX की वजह से इसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं फिल्म में प्रभास के लुक को भी ज्यादा पसंद नहीं किया गया। वहीं, लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे प्रभास की इस फिल्म पर खतरा मंडरा रहा है।

37

इन दिनों स्टार्स के पुराने बयानों को लेकर भी उन्हें ट्रोल करने का चलन सोशल मीडिया चल रहा हैं। आदिपुरुष की रिलीज से पहले सैफ अली खान का भी एक ऐसा ही बयान सामने आ गया था। इसमें सैफ ने कहा था कि वह अपने बच्चे का नाम राम नहीं रख सकते बल्कि वो तैमूर या कोई ऐसा नाम रखने में नॉर्मल फील करते है। 

47

राम का किरदार निभाकर कई स्टार्स ने पॉपुलैरिटी हासिल की लेकिन प्रभास इस मामले में फेमस हो पाएंगे, ये एक बड़ा सवाल है। एक तो प्रभास के राम वाले लुक को लेकर फैन्स खुश नहीं है दूसरा ये कि उनकी पिछली बिग बजट फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही। राम के किरदार की मूछें होने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई।

57

आदिपुरुष की रिलीज के साथ ही लोगों ने इसकी तुलना ब्रह्मास्त्र से करना शुरू कर दी है। हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी और कॉन्सेप्ट अलग है लेकिन फिर भी लोग दोनों की तुलना कर रहे है, जिसमें आदिपुरुष कमजोर पड़ती नजर आ रही है।

67

आदिपुरुष में लंकेश का किरदार निभा रहे सैफ अली खान का लुक सबसे ज्यादा विवादों में है। रावण के किरदार की लंबी दाढ़ी दिखाई जो फैन्स के गले नहीं उतर रही है। लोग सैफ के रावण लुक की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से कर रहे हैं। लोग सैफ के लुक पर भद्दे कमेंट्स तक कर रहे है। 

77

इसके अलावा फैन्स को टीजर बिल्कुल पसंद वहीं आया और कईयों ने मेकर्स को ये तक सलाह दी कि प्रभास को करोड़ों की फीस देने के बजाए वो रुपए फिल्म को ढंग से बनाने में यूज करना था। कईयों को टीजर में दिखाई गई वानर सेना एक फर्जी नजर आई। 

 

ये भी पढ़ें
हिला कर रख दिया इस मूवी ने BOX OFFICE, 10 दिन में कमाए इतने बन जाए Vikram Vedha जैसी 4 फिल्में

500 करोड़ की इस मूवी ने BOX OFFICE पर मचाया जो बवाल, उसके आगे अक्षय-SRK-आमिर की फिल्में फुस्स

10 PHOTOS में देखें करीना कपूर की ननद का आलीशान घर, कोने-कोने से झलकता है नवाबी अंदाज

FLOP आमिर-अक्षय-रणबीर से इस मामले में पीछे ऋतिक-सैफ, जानें BOX OFFICE पर इन 10 फिल्मों का हाल

ऐसी है BAHUBALI के कट्टपा की फैमिली, खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती है बेटी तो बेटा करता है ये काम

SEX-हॉटनेस और थ्रिलर का महाडोज लेकर आ रही ये वेब सीरीज और फिल्म, इस एक्टर ने पंगा लेंगे अक्षय कुमार

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories