राम का किरदार निभाकर कई स्टार्स ने पॉपुलैरिटी हासिल की लेकिन प्रभास इस मामले में फेमस हो पाएंगे, ये एक बड़ा सवाल है। एक तो प्रभास के राम वाले लुक को लेकर फैन्स खुश नहीं है दूसरा ये कि उनकी पिछली बिग बजट फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही। राम के किरदार की मूछें होने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई।