श्वेता तिवारी ने 2000 में अपना एक्टिंग डेब्यू करने से दो साल पहले ही 1998 में एक्टर राजा तिवारी से शादी कर ली थी। उन्होंने साल 2000 में बेटी पलक को जन्म दिया, जो जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी। 2007 में श्वेता ने शादी के 9 साल बाद राजा से उनकी शराब की लत और घरेलू हिंसा करने के चलते तलाक लेने का फैसला किया।