42 की उम्र में भी हॉट फोटोज शेयर करती हैं श्वेता तिवारी, देखें साल दर साल कैसे बदलीं कसौटी की 'प्रेरणा'

Published : Oct 04, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2001 में अपने करियर के चौथे सीरीयल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा शर्मा का रोल निभाकर रातों-रात घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं। 4 अक्टूबर 1980 में यूपी में प्रतापगढ़ में जन्मी श्वेता आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। वैसे तो यह कहना गलत नहीं होगा कि एकता अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा में रही हैं। पर पहली शादी से लेकर बिग बॉस विनर बनने तक और आज भी श्वेता की एक चीज नहीं बदली और वो हैं उनका अंदाज। वे 42 की उम्र में भी उतनी ही हॉट नजर आती हैं जितना वे 20 की उम्र में नजर आती थीं। आज भी कई लोगों का मानना है कि वे इस उम्र में भी अपनी 22 वर्षीय बेटी से ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं। वे जब भी सोशल मीडिया पर कोई नई तस्वीर शेयर करती हैं तो वह वायरल हो जाती हैं। तो चलिए श्वेता के 42वें जन्मदिन पर देखते हैं कि साल दर साल कैसे बदला उनका अंदाज...

PREV
110
42 की उम्र में भी हॉट फोटोज शेयर करती हैं श्वेता तिवारी, देखें साल दर साल कैसे बदलीं कसौटी की 'प्रेरणा'

यूं तो श्वेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 में दूरदर्शन के टीवी शो से की थी। जिसके बाद वे करीबन 4-5 शोज में छोटे-मोटे रोल्स में नजर आईं। 2001 में श्वेता को पहचान मिली एकता कपूर के डेली सोप कसौटी जिंदगी की से। इसके बाद तो वे जैसे घर-घर में मशहूर हो गईं। उन्होंने 2001 से लेकर 2008 तक इस शो में काम किया।

210

श्वेता तिवारी ने 2000 में अपना एक्टिंग डेब्यू करने से दो साल पहले ही 1998 में एक्टर राजा तिवारी से शादी कर ली थी। उन्होंने साल 2000 में बेटी पलक को जन्म दिया, जो जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी। 2007 में श्वेता ने शादी के 9 साल बाद राजा से उनकी शराब की लत और घरेलू हिंसा करने के चलते तलाक लेने का फैसला किया।

310

'कसौटी जिंदगी की' छोड़ने के बाद श्वेता ने कुछ भोजपुरी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई। वे 'हमार सैंया हिंदुस्तानी' और 'कब आइबू अंगनवा हमार' जैसी फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने वहां मशहूर एक्टर मनोज तिवारी के साथ भी काम किया।

410

2009 में श्वेता ने टीवी रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' में भाग लिया। इस शो में कई अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ एकता को भी बिकिनी में नहाते हुए देखा गया। दरअसल, इस शो में सभी कंटेस्टेंट्स को जंगल में ओपन एरिया में एक झरने के नीचे ही नहाना होता था। शो के कई सीन्स को लेकर काफी विवाद मचा था।

510

इस जंगल से मुझे बचाओं जैसे रियलिटी शो में तो श्वेता नहीं जीतीं पर इसके अगले ही साल 2010-11 में उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में जाने का मौका मिला। वे इस शो की विनर बनकर निकलीं।

610

साल 2013 में श्वेता ने 3 साल की डेटिंग के बाद बिजनेसमैन अभिनव कोहली से शादी की। इस शादी से 2016 में श्वेता ने बेटे रेयांश 29को जन्म दिया। हालांकि, उनकी यह शादी भी ज्यादा दिन चली नहीं और 2019 में उन्होंने अभिनव पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक ले लिया।

710

2019 में श्वेता ने वेब सीरीज 'हम, तुम और Them' में को-एक्टर अक्षय ओबेरॉय के साथ किसिंग सीन दिए। इसके चलते वे एक बार फिर से चर्चा में आ गईं। इसी साल श्वेता ने टीवी पर एक सफल शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में भी काम किया।

810

इस शो के बाद श्वेता, रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी नजर आईं। इस शो में वे काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रही थीं पर वे चौथे स्थान पर रहीं। 

910

तो देखा आपने की बीते 22 साल में श्वेता कितना बदल चुकी हैं और आपको यह महसूस भी नहीं हुआ। पर आज भी जब वे सोशल मीडिया पर अपनी कोई नई फोटो पोस्ट करती हैं तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है।

1010

इन दिनों श्वेता टीवी शो 'मैं हूं अपराजिता' में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वे अपनी बेटी का करियर भी सवांरने में जुटी हुई हैं। हालांकि, इन सबके बीच उन्हें जब भी मौका मिलता है वे कोई न कोई हॉट फोटोशूट करवा कर फिर से सुर्खियां बटोर लेती हैं।

और पढ़ें...

Bigg Boss 16 Day 3: कन्फेशन रूम में बुलाकर बिग बॉस ने बजाई इनकी बैंड, 5 हुए नॉमिनेट और 3 को मिली सजा

WAKANDA FOREVER TRAILER: भरपूर एक्शन के साथ रिलीज हुआ 'ब्लैक पैंथर 2' का ट्रेलर, नजर आया नया सुपरहीरो

अक्षय कुमार और राधिका मदान ने शुरू की इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक की शूटिंग, सेट से सामने आईं तस्वीरें

Read more Photos on

Recommended Stories