एक दिन भी ड्रग्स के बिना नहीं रह पाता था इस पॉलीटीशियन का बेटा, पिता के साथ अच्छे नहीं रहे रिश्ते

मुंबई. एक्टर और  पॉलीटीशियन राज बब्बर और स्मिता पाटिल का बेटा प्रतीक बब्बर 33 साल का हो गया है। उनका जन्म 28 नवंबर, 1986 को मुंबई में हुआ था। आपको बता दें कि प्रतीक के जन्म के 15 दिन बाद ही उनकी मां स्मिता पाटिल का निधन हो गया था। स्मिता को वायरल इन्फेक्शन की वजह से ब्रेन इन्फेक्शन हुआ था। स्मिता के अंग एक के बाद एक फेल होते चले गए। कहा जाता है कि एक वक्त था जब प्रतीक बब्बर अपने पापा से नफरत करते थे। मां की मौत के बाद से प्रतीक अपनी नानी के पास रह कर बड़े हुए। उन्होंने 'जाने तू या जाने ना', 'एक दीवाना था' और 'धोबी घाट' जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, वे फिल्मों में खास कमाल नहीं कर पाए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 11:03 AM
15
एक दिन भी ड्रग्स के बिना नहीं रह पाता था इस पॉलीटीशियन का बेटा, पिता के साथ अच्छे नहीं रहे रिश्ते
प्रतीक 12 साल की उम्र में ही ड्रग्स के आदी हो गए थे। इससे छुटकारा दिलाने के लिए उन्हें दो बार रिहैब सेंटर में भी दाखिल करवाया गया था। प्रतीक ने इस बारे में बात करते हुए कहा था- ड्रग्स ने मुझे लगभग मार दिया था। मेरी नानी, जो मेरी मां जैसी थीं, की इसी चिंता में मौत हो गई कि में एक ड्रग एडिक्टड हूं।
25
वे एक्ट्रेस एमी जैक्सन संग अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहे। एमी जैक्सन ने हिंदी फिल्मों की शुरुआत प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म 'एक दीवाना था' से की थी। इस दौरान दोनों के बीच प्यार पनपा। यहां तक की प्रतीक ने एमी के नाम का टैटू भी गुदवा लिया था, लेकिन ये प्यार ज्यादा दिन तक नहीं चल सका। जल्द दोनों का ब्रेकअप हो गया।
35
स्मिता पाटिल की डेथ के बाद बब्बर फैमिली को काफी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा। यही नहीं, मां की डेथ के बाद प्रतीक की राज बब्बर से नाराजगी इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने चिढ़ के चलते अपने नाम के आगे से बब्बर सरनेम हटा दिया था। प्रतीक ने एक इंटरव्यू में बब्बर सरनेम हटाने पर बात करते हुए कहा था, "मैंने अपने पेरेंट्स को लेकर कई कहानियां सुनी, जो दिमाग में घर कर गईं। पिता से मेरा रिश्ता अजीब सा था।"
45
हालांकि अब प्रतीक की पापा राज बब्बर से नाराजगी खत्म हो गई है और वापस से वो अपना पूरा नाम प्रतीक बब्बर लिखने लगे हैं। प्रतीक ने कहा था- "पहले मैं सिर्फ अपनी मां का बेटा बनना चाहता था और उनका नहीं। लेकिन अब सब ठीक हो गया है और मैं उनके काफी करीब हूं। सौतेली मां (नादिरा बब्बर) और भाई-बहन (आर्य और जूही बब्बर) से रिश्ते अब अच्छे हैं।"
55
प्रतीक ने इसी साल जनवरी में सान्या सागर से शादी की है। सान्या के पिता पवन सागर भी राजनेता हैं। प्रतीक ने कहा था, "सान्या के साथ रिश्ते की शुरुआत वन नाइट स्टैंड से हुई थी। आगे की मीटिंग्स में हम एक दूसरे को पसंद करने लगे। हमारे बीच काफी कुछ कॉमन है। इसलिए हमें एक दूसरे की कंपनी अच्छी लगने लगी। हम एक दूसरे के प्यार में पड़ गए।"
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos