इस दौरान अनुष्का ने ब्लैक कॉम्फी आउटफिट के अलावा व्हाइट कलर का मास्क पहना हुआ था और व्हाइट कलर के ही स्नीकर्स पहने हुए थे। बता दें कि अनुष्का-विराट ने जल्द ही पेरेंट्स बनने की खबर की घोषणा सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा था, 'और फिर हम 2 से तीन हो गए, आ रहे हैं साल 2021 में।'