अपनी शादी की किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी प्रिटी जिंटा ने, इनके संग लिए थे 41 की उम्र में फेरे

मुंबई. प्रिटी जिंटा 44 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 31 जनवरी, 1945 को शिमला,  हिमाचल प्रदेश में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली प्रिटी लंबे समय से फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही है। वे आखिरी 2007 में आई फिल्म झूम बराबर झूम में नजर आईं थी। हालांकि, वे 2018 में आई फिल्म भैयाजी सुपरहिट में भी दिखीं थी। ये फिल्म सालों से रिलीज के लिए अटकी पड़ी थी। आपको बता दें कि प्रिटी ने 41 साल की उम्र में खुद से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से 2016 में शादी की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2020 11:15 AM / Updated: Feb 03 2020, 09:50 AM IST
17
अपनी शादी की किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी प्रिटी जिंटा ने, इनके संग लिए थे 41 की उम्र में फेरे
प्रिटी ने अपनी शादी की भनक तक किसी को नहीं लगने दी थी। उन्होंने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे।
27
शादी के लगभग 6 महीने बाद प्रिटी और जीन की वेडिंग फोटोज सामने आई थीं।
37
इन फोटोज में प्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के रेड लहंगे में काफी खूबसूरत तो गोल्डन शेरवानी में जीन हैंडसम दिख रहे हैं।
47
लॉस एंजिलिस में गुपचुप शादी रचाने के बाद प्रिटी ने अपने करीबी दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन रखा था।
57
13 मई को रखी गई इस पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन, महेश भूपति और लारा दत्ता, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।
67
प्रिटी ने 1998 में आई फिल्म दिल से से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, इस फिल्म में उनका कैमियो ही था।
77
आपको बता दें कि प्रिटी ने क्या कहना, मिशन कश्मीर, फर्ज, दिल चाहता है, दिल है तुम्हारा, कोई मिल गया, कल हो न हो, वीर जारा, सलाम नमस्ते, कृष, कभी अलवीदा न कहना जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos