संजीव श्रीवास्तव (डांसिंग अंकल) :
भोपाल के पास विदिशा के रहने वाले एक प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डांसिंग अंकल का डांस आज भी लोगों को याद है। दरअसल, डांसिंग अंकल के नाम से मशहूर संजीव श्रीवास्तव एक शादी में गए थे, जहां उन्होंने गोविंदा की फिल्म के गाने आपके आ जाने से... पर डांस किया था। उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर शेयर कर दिया और ये वायरल हो गया। बाद में संजीव श्रीवास्तव ने गोविंदा के साथ भी डांस किया था।