प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस कर रहे और बच्चों की प्लानिंग? जानिए आखिर क्या बताई जा रही इसकी वजह

Published : Jul 26, 2022, 05:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.एक बेटी के माता-पिता प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) और बच्चों के पैरेंट्स बनने की प्लानिंग कर रहे हैं। खास बात यह है कि वे ये सभी बच्चे सेरोगेसी से चाहते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि रिपोर्ट्स में यह दवा कपल के करीबी सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "वे जानते हैं उनके भाई-बहन उनकी जिंदगी के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसलिए वे अपनी बेटी मालती मैरी के लिए भी ऐसा ही चाहते हैं।" पढ़िए, क्या वाकई निक के पैरेंट्स बना रहे कपल पर और बच्चे पैदा करने का दबाव....

PREV
16
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस कर रहे और बच्चों की प्लानिंग? जानिए आखिर क्या बताई जा रही इसकी वजह

रिपोर्ट्स में आगे लिखा है, "वे दूसरे बच्चे के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं। लेकिन वे जब भी ऐसा चाहेंगे तो पहले की तरह सेरोगेसी के जरिए ही करना चाहेंगे। मायने यह नहीं रखता कि यदि, बल्कि यह मायने रखना है कि कब?"

26

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है कि निक चाहते हैं कि उनके बच्चे अपने भाई-बहनों की उम्र के करीब हों। जोनस भाई चाहते हैं कि उनके बच्चे आपस में भाई-बहन की तरह रहें, न कि कजिन्स की तरह। दावा यह भी किया जा रहा है कि जोनस भाइयों के पैरेंट्स उन पर और बच्चे पैदा करने का दबाव बना रहे हैं।

36

निक के एक भाई केविन जोनस की दो बेटियां एलेना रोज और वैलेंटीना एंजेलिना हैं। दूसरे भाई जो जोनस और भाभी सोफी टर्नर की दो बेटियां हैं। निक और प्रियंका इसी साल मालती मैरी नाम की बेटी के पैरेंट्स बने हैं, जो सेरोगेसी से हुई है।

46

निक ने एक बातचीत में पिता बनने का अनुभव साझा किया था। उन्होंने कहा था कि पापा बन जाने के बाद हर दिन नई चुनौतियों और शानदार मोमेंट्स से भरा होता है और ये ऐसी चीजें होती हैं, जो दिमाग से बिल्कुल परे हैं।

56

निक ने यह भी कहा था कि वे अपना समय बेटी को बढ़ता हुआ देखने में दे रहे हैं और उनके लिए यह एक बहुत ही खूबसूरत राइड है। एक अन्य इंटरव्यू में वे मालती मैरी को भगवान का दिया हुआ तोहफा भी बता चुके हैं। 

66

प्रियंका और निक की बेटी मालती मैरी का जन्म अप्रैल 2022 में होना था। लेकिन कुछ कॉम्प्लिकेशन के चलते डिलीवरी जनवरी में ही करानी पड़ी। चूंकि बेबी प्री-मैच्योर थी। इसलिए उसे लगभग 100 दिन तक अस्पताल के एनआईसीयू में रखना पड़ा था।

और पढ़ें...

मौत से एक दिन पहले 'भाभी जी...' के मलखान' ने कही थी बड़ी बात, को-एक्ट्रेस ने शेयर की आखिरी बातचीत

'भाभी जी घर पर हैं' के मलखान को याद कर रो पडीं 'अंगूरी भाभी', अब सता रही है बस एक ही चिंता

'भाभी जी घर पर हैं' के मलखान की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोईं 'अंगूरी भाभी', इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

भारती सिंह ने दिखाया बेटे लक्ष का ऐसा रूप कि भड़क गए लोग, बोले- बचपन से ही इसे गंजेड़ी बनाओगी क्या?

 

Read more Photos on

Recommended Stories