वहीं, हॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर प्रियंका ने कहा- मैं हमेशा से यहां आना चाहती थी और मैंने ये बात बोली भी है। मुझे इस बात से एतराज नहीं है कि मैं अपना सर झुकाऊं, काम करूं, ऑडिशन दूं या अमेरिकन एक्सेंट की तैयारी करूं। मुझे रोल प्ले करने थे और मैं ये कभी नहीं चाहती बार-बार ये दर्शाया जाए कि मैं कहा से आती हूं मुझे लीड प्ले करना है।