प्रियंका और निक के पास कई महंगी कारें भी है। उनके पास रॉल्स रॉयल घोस्ट ( 5.25 करोड़ रुपए), बीएमडब्ल्यू 7 (1.95 करोड़ रुपए), मर्सिडीज बेंच एस क्लास (1.21 करोड़ रुपए), पोर्श केयेन (1.04 करोड़ रुपए), कर्मा फिशर ( 76 लाख रुपए), बीएमडब्ल्यू 5 (52 लाख रुपए) कारें है।