मजबूरी में इस वजह से घर से बाहर निकलना पड़ा मलाइका अरोड़ा को, बिना मेकअप इस हाल में आई नजर

Published : Jul 14, 2020, 01:05 PM ISTUpdated : Jul 18, 2020, 10:05 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में ऐसे कई लोग है जो कोरोना वायरस की चपेट में है। हर रोज कई इसी वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे है तो कुछ ठीक भी हो रहे हैं। भारत में कोरोना महामारी का असर कम नहीं हुआ है। यहां भी लोगों की हालत खराब है। सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन हटाकर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर नजर आए। मलाइका अरोड़ा, अक्षय कुमार, राजकुमार राव से लेकर सारा अली खान और सोहा अली खान भी डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट हुए। 

PREV
110
मजबूरी में इस वजह से घर से बाहर निकलना पड़ा मलाइका अरोड़ा को, बिना मेकअप इस हाल में आई नजर

4 महीने बाद मलाइका अरोड़ा बीते दिनों अपने डॉगी के साथ बांद्रा में स्पॉट हुई। उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे चेपहे पर मास्क लगाए अपने पेट कैस्पर को घूमाती नजर आ रही है। 

210

इस दौरान मलाइका बिना मेकअप के सिम्पल लुक में नजर आई। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की फ्रॉक पहन रखी थी और चेहरे से काफी उदास नजर आ रही थी।

310

अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय फोटोग्राफर्स को मास्क नाक पर पहने की सलाह देते दिख रहे हैं। एक फोटोग्राफर ने ठीक से मास्क नहीं पहना था तो ये देखकर अक्षय भड़क गए थे। बाद में उन्होंने मुस्कराते हुए कैमरामैन को पेज दिए। 
 

410

सारा अली खान भाई इब्राहिम अली खान के साथ पापा सैफ के घर के बाहर स्पॉट हुई। 

510

चेहरे पर मास्क, व्हाइट सलवार सूट और पिंक दुपट्टा कैरी किए पापा सैफ अली खान के घर के बाहर दिखी सारा अली खान।

610

सोहा अली खान और कुणाल खेमू भाई और भाभी यानी सैफ अली खान और करीना कपूर से मिलने उनके घर पहुंचे। 

710

वाणी कपूर जीन्स और टॉप में बांद्रा में स्पॉट हुई। वे जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग शुरू करेंगी। 

810

नोहा फतेही पिंक कैप और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आईं। 

910

राजकुमार राव गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ बांद्रा में शॉपिंग करते नजर आए। 

1010

उर्वशी ढोलकिया बड़े दिनों बाद घर से बाहर स्पॉट हुई।

Recommended Stories