जब ऐन मौके पर टूट गई प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस की जिप, कोई अनहोनी होती इससे पहले यूं संभाले हालात

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की किताब अनफिनिश्ड (Unfinished) जल्द रिलीज होने वाली है। इस किताब से जुड़ा एक किस्सा प्रियंका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये वाकया 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान का है। प्रियंका फिल्म फेस्टिवल से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसके साथ ही प्रियंका ने यह भी खुलासा किया है कि कैसे वो यहां वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बची थीं। प्रियंका के मुताबिक, जो ड्रेस उन्होंने रेड कार्पेट के लिए पहनी थी, उसकी चेन ऐन वक्त पर टूट गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2021 8:29 AM IST
19
जब ऐन मौके पर टूट गई प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस की जिप, कोई अनहोनी होती इससे पहले यूं संभाले हालात

प्रियंका चोपड़ा के मुताबिक, रेड कार्पेट पर चलने के लिए मैंने रॉबर्टो कावेली की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी। जब यह वाकया हुआ तो उनकी टीम ने वेन्यू तक पहुंचने के रास्ते में ही इस ड्रेस को सुई-धागे से सिला था। इस काम के लिए टीम के पास सिर्फ 5 मिनट का समय था। 
 

29

फोटो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- बाहर से मैं बहुत रिलैक्स नजर आ सकती हूं लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि मैं भीतर से बहुत ज्यादा डरी हुई थी। रॉबर्टो कावेली की इस खूबसूरत ड्रेस का नाजुक सा जिपर टूट चुका था। 

39

ऐसे नाजुक मोड़ पर मेरी बेहतरीन टीम ने महज 5 मिनट की कार राइड के दौरान मुझे ये ड्रेस पहना कर इसे हर तरफ से सिल दिया और इस तरह से मैं सबके ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बच गई। 

49

प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा- इस तरह की और मेरे मिस वर्ल्ड बनने की तमाम बिहाइंड द सीन्स स्टोरीज और मेट गाला के किस्से आप मेरी किताब 'अनफिनिश्ड' में पढ़ सकते हैं। अब ये प्री सेल के लिए उपलब्ध है।
 

59

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की है। उनकी शादी को दो साल हो चुके हैं। ऐसे में फैंस उनसे अक्सर फैमिली प्लानिंग को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल पूछते हैं और जानना चाहते हैं कि बच्चों को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है।

69

इस मामले पर एक्ट्रेस ने हाल ही में एक मैगजीन शूट के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ, शादी और बच्चों की प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें एक या दो नहीं बल्कि ढेर सारे बच्चे चाहिए।

79

प्रियंका ने कहा था- जब निक जोनस उनके साथ होते हैं तो वो काफी रिलैक्स फील करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जैसी भी रहें, लोग उनके बारे में जो सोचें, वो एक लड़की हैं, जो कि अपने जिंदगी बेहतर तरीके से जीना चाहती हैं। वो खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि निक जैसा पार्टनर उन्हें मिला।

89

प्रियंका आगे ये भी कहती हैं कि उन्हें बच्चे चाहिए। ढेर सारे चाहिए। इतने बच्चे चाहिए, जितने वो कर सकती हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने ढेर सारे बच्चों की बात की है। उन्होंने शादी से पहले फरवरी, 2018 में कहा था कि उन्हें ढेर सारे बच्चे चाहिए। लेकिन उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी और उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो बच्चे किसके होंगे।

99

बहरहाल, अगर प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग लंदन में खत्म कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने दूसरी फिल्म मैट्रिक्स की भी शूटिंग खत्म कर ली है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos