कंगना रनोट बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो सिर्फ आमिर ही नहीं, शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ भी काम करने से इनकार कर चुकी हैं। उन्होंने 'कॉफ़ी विद करन' के एक एपिसोड में कहा था कि उन्हें आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख़ खान के अपोजिट लीड रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। कंगना ने इस दौरान यह भी कहा था कि जब तक दमदार रोल नहीं होगा, तब तक वे किसी भी खान के अपोजिट फिल्म नहीं करना चाहेंगे।