बॉलीवुड की 4 एक्ट्रेस, जो आमिर खान के साथ काम करने से कर चुकीं इनकार

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा'  (Laal Singh Chaddha)11 अगस्त को रिलीज हो रही है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल कर रही हैं। वैसे तो ऐसा कम ही होता है, जब आमिर किसी एक्ट्रेस के साथ दोबारा काम करते हैं। लेकिन करीना कपूर उनके साथ पहले 'तलाश' और '3 इडियट्स' जैसी कर चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई एक्ट्रेस ऐसी भी है, जो आमिर खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं। आइए नज़र डालते हैं ऐसी ही चार एक्ट्रेस पर....

Gagan Gurjar | / Updated: Aug 10 2022, 07:30 AM IST
14
बॉलीवुड की 4 एक्ट्रेस, जो आमिर खान के साथ काम करने से कर चुकीं इनकार

प्रियंका चोपड़ा को आमिर खान के अपोजिट फिल्म 'गजनी' में काम करने का ऑफर मिला था। लेकिन वे इस किरदार को लेकर संतुष्ट नहीं थीं। इसलिए उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। बाद में आमिर खान ने इसके लिए असिन थोट्टूमकल को अप्रोच किया और वे यह रोल करने के लिए तैयार हो गईं। 

24

ऐश्वर्या राय ने आमिर खान की फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। यह फिल्म थी 'राजा हिंदुस्तानी।'ऐश्वर्या राय ने कपिल शर्मा के शो में खुलासा किया था कि उन्हें 'राजा हिन्दुस्तानी' का ऑफर मिला था। लेकिन उस वक्त वे बहुत छोटी थीं और अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थीं।  बाद में ऐश्वर्या मिस इंडिया बनीं और बॉलीवुड में एंटर हो गईं। 'राजा हिंदुस्तानी' में ऐश्वर्या की जगह करिश्मा को साइन कर लिया गया। 

34

कंगना रनोट बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो सिर्फ आमिर ही नहीं, शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ भी काम करने से इनकार कर चुकी हैं। उन्होंने 'कॉफ़ी विद करन' के एक एपिसोड में कहा था कि उन्हें आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख़ खान के अपोजिट लीड रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। कंगना ने इस दौरान यह भी कहा था कि जब तक दमदार रोल नहीं होगा, तब तक वे किसी भी खान के अपोजिट फिल्म नहीं करना चाहेंगे। 

44
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos