मुंबई। 'तनु वेड्स मनु' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के एक्टर आर माधवन (R Madhavan) 51 साल के हो गए हैं। 1 जून, 1970 को जमशेदपुर में जन्मे माधवन ने 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि बॉलीवुड में आने से पहले ही माधवन शादीशुदा थे। उन्होंने 6 जून, 1999 को एयरहोस्टेस रहीं सरिता बिरजे से शादी की। सरिता से माधवन की पहली मुलाकात 1991 में हुई थी। माधवन उस समय महाराष्ट्र में एक वर्कशॉप में बोल रहे थे और सरिता उसे अटैंड करने पहुंची थीं। सरिता माधवन के स्टाइल और बोलने की शैली पर फिदा हो गई थीं।