एंटरेटनमेंट डेस्क,Raj Babbar did not want to stay even for a moment away from Smita Patil : बॉलीवुड के सीनियर एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) आज यानि 23 जून 2022 को 70 साल के हो गए हैं। राज का जन्म 23 जून, 1952 को यूपी के टुंडला में हुआ था। राज बब्बर की रूचि एक्टिंग में थी, यही वजह कि उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) की तरफ रूख किया, सन 1975 में उन्होंने एक्टिंग का कोर्स करते ही बॉलीवुड में अपनी दस्तक दे दी थी। राज बब्बर एक मंझे हुए एक्टर हैं, जो आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिए हैं। वहीं वे राजनीति में भी एकमुकाम हासिल कर चुके हैं। राज बब्बर औरस्मिता पाटिल की जोड़ी काफी हिट हुई थी। देखें राज बब्बर से जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां....