अमरीश पुरी द्वारा फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (1987) में निभाया गया मोगैम्बो का किरदार दर्शक कभी नहीं भूल सकते। शेखर कपूर की इस फिल्म में गायब होने के फ़ॉर्मूले के पीछे पड़े मोगैम्बो को एक ऐसे बेहद शातिर और खूंखार रूप में पेश किया था, जो बच्चों पर भी रहम नहीं करता है। फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।