लड़की को इम्प्रेस करने बैंगन बेचने निकले खेसारीलाल यादव, VIDEO हुआ VIRAL
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव इन दिनों लड़की को इम्प्रेस करने के चक्कर मे बैगन बेचते नज़र आ रहे हैं, जिसका वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वे एक ठेले पर बैगन लेकर बेचने निकल पड़े हैं। वहीं, खेसारीलाल यादव का यह अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है। दरअसल,भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों सब्जियों पर गाना बनाने का एक नया ट्रेंड चल निकला है। उसी कड़ी में खेसारीलाल यादव गाना 'बैगन लेला' लेकर आए हैं। नीचे की स्लाइड्स में तस्वीरों में देखिए खेसारीलाल यादव ने कैसे किया अपनी हीरोइन को इम्प्रेस और जानिए गाने से जुड़ी जानकारी...

यह खेसारीलाल यादव के इस गाने के बोल मशहूर गीतकार पवन पांडेय ने तैयार किए हैं। इसे यूट्यूब पर एक दिन में 14 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।
गाने को लेकर पवन पांडेय ने कहा, "यह गाना बेहद मनोरंजक है। लोग हमारे गाने को खूब प्यार दे रहे हैं। इसके लिए हम सभी के आभारी हैं। गाना 'बैगन लेला' अनायास ही मेरे जेहन में आया और मैंने इसे लिख दिया।"
पवन पांडेय ने कहा कि इस वीडियो को 1 दिन में 1 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है।
'बैगन लेला' को आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज हुआ है। गाना खेसारीलाल यादव ने अंतरा सिंह के साथ मिलकर गाया है, जिनकी ट्यूनिंग काफी अच्छी लग रही है।
एक बार फिर से गाने में खेसारीलाल यादव के आवाज का जादू दर्शकों पर चलता नज़र आ रहा है। माना जा रहा है कि गाना 'बैगन लेलअ' जल्द ही 10 मिलियन के आंकड़े को भी छू लेगा।
खेसारीलाल यादव का यह अजीबोगरीब अंदाज नया नहीं है। कुछ दिनों पहले उनकी अपकमिंग फिल्म 'डोली सजा के रखना' का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें वे दउरी में अपनी दुल्हन को सिर पर ढोते नज़र आए थे।
'डोली सजा के रखना' खेसारी लाल यादव की अप्कमिग फिल्म है, जिसमें आम्रपाली की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है।
'डोली सजा के रखना' खेसारी लाल यादव की अप्कमिग फिल्म है, जिसमें आम्रपाली की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है। खेसारी लाल यादव और आम्रपाली इससे पहले भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' में साथ नज़र आए थे, जो एक सत्याघतित घटना पर बेस्ड थी। फिल्म में प्यार को लेकर सम्माज में जातीय संघर्ष देखने को मिला था।
और पढ़ें...
World Music Day: सिर चढ़कर बोलती थी 90 के दशक के इन 10 सिंगर्स की आवाज़, अब लाइमलाइट से हैं कोसों दूर
किस्साः जब इस संगीतकार बाप ने चुराई थी 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की थी बोलती बंद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।