आरके स्टूडियो- जिसने 'बरसात', 'आवारा', 'मेरा नाम जोकर', 'बरसात', 'श्री 420', 'हिना', 'प्रेम ग्रंथ', 'राम तेरी गंगा मैली', 'सत्यम' शिवम सुंदर' Barsaat’ (Awaara’ 'Mera Naam Joker', 'Barsaat', 'Shri 420', 'Hina', 'Prem Granth', 'Ram Teri Ganga Maili', 'Satyam and Shivam Sundar) जैसी कई हिट फिल्में दीं। हालांकि इसकी शुरुआत खराब रही क्योंकि इसकी पहली फिल्म आग (1948) ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।