मूवी के ट्रेलर में ही इस बात का खुलासा हो गया है कि दोनों किस किरदार में नजर आने वाले हैं।ट्रेलर में दिखाया गया है कि भूमि पेडनेकर एक स्कूल में फिजिकल एजुकेशन की टीचर है जिसे महिलाएं पसंद है। वह एक लड़की को प्यार भी करती हैं। वहीं परिवार के प्रेशर से परेशान वह एक पुलिसवाले (राजकुमार राव) से शादी करती हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यह पता चलता है कि राजकुमार राव भी गे हैं।