Raju Srivastava को AIIMS में भर्ती हुए पूरा एक महीना, 3 बार हुआ बॉडी मूवमेंट, वेंटीलेटर पर टिकी है जिंदगी

Published : Sep 10, 2022, 09:17 AM ISTUpdated : Sep 10, 2022, 09:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Raju Srivastava admitted to AIIMS for a whole month : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, जिन्हें पिछले महीने एम्स में भर्ती कराया गया था, उन्हें अभी तक होश  नहीं आया है। डॉक्टरों ने कहा है कि राजू श्रीवास्तव के बीपी, ऑक्सीजन के स्तर और शरीर की एक्टविटी में लगातार सुधार दिखा है। राजू की लंबे समय तक बेहोशी और उसके दिमाग की स्थिति से डॉक्टरों को चिंता होती है। राजू अब वेंटिलेटर पर है और डॉक्टर कोविड के जोखिम को कम करने के लिए नियमित रूप से उसके पाइप बदल रहे हैं। वहीं बीते एक महीने में राजू ने 3 बार अपनी आंखे खोली हैं, वेटींलेटर हटाते ही उन्हें बुखार आ  जाता है। देखें राजू श्रीवास्तव का अब तक का हेल्थ अपडेट...    

PREV
19
Raju Srivastava को AIIMS में भर्ती हुए पूरा एक महीना, 3 बार हुआ बॉडी मूवमेंट, वेंटीलेटर पर टिकी है जिंदगी

कॉमेडी के बादशाह की देखरेख एम्स में न्यूरोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ पद्मा श्रीवास्तव कर रही हैं। डॉक्टर पद्मा ने कहा कि राजू की किडनी, हृदय, लीवर, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन का लेवल सामान्य है । 
 

29

लेकिन जब तक उनका दिमाग एक्टिव नहीं होता है, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। राजू को एक्सरसाइज़ के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने तुरंत उसकी एंजियोप्लास्टी की थी।

39

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार से बात की और कहा, "मैं केवल इतना कह सकती हूं कि उनकी हालत अब स्थिर है। वह अभी वेंटिलेटर पर है। मेडिकल टीम लगातार अपडेट ले रही है। हम अपनी तरफ से सबसे बेहतर कोशिश कर रहे हैं। राजू को अब  दुआओं की जरूरत है ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और हमारे पास वापस आएं।"

49

इससे पहले कॉमेडियन को इंफेक्शन होने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। फिर तेज बुखार के कारण उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। 

59

राजू के फैमिली डॉक्टर अनिल मोरारका ने बताया, 'राजू जी को कुछ दिन पहले इंफेक्शन हुआ था। उन्हें बुखार हो गया था और इसलिए टीम अब संक्रमण से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रही है।"
 

69

राजू के दोस्त और प्रशंसक कॉमेडियन के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उनकी सलामती के लिए एक ऑडियो मैसेज दिया था, जिसमें उन्हें जल्द उठने के लिए कहा गया था।  वहीं इस मैसेज को सुनने के बाद राजू ने आंखें भी खोली थी। 
 

79

बीच में राजू श्रीवास्तव के मौत की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थी। जिसके बाद उनके परिजनों ने लोगों से ऐसी खबरों को सर्कुलेट नहीं करने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी।     

89

राजू ने कॉमेडी सर्किट, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी का महा मुकाबला, कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे कई शो किए हैं।

Recommended Stories