राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर 1949 को बॉम्बे, भारत में हुआ था। वह एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, मौजूदा समय में उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन के लीड हीरो वाली फिल्में कहो ना... प्यार है (2000), कोई... मिल गया (2003) और कृष (2006) ( Kaho Naa... Pyaar Hai, Koi... Mil Gaya and Krrish ) को डायरेक्ट किया है।