राकेश रोशन एक कसम की वजह से रहते है हमेशा टकले, ऋतिक रोशन के पापा की रियल स्टोरी है एकदम फिल्मी

एंटरटेनमेंट डेस्क, The reason behind rakesh roshan bald look : एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर राकेश रोशन किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। कई दशकों से वे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एक्टर के तौर पर करियर शुरू करने वाले राकेश रोशन आज यानि 6 सितंबर को 73 वर्ष के हो गए हैं। साल 1949 में मुंबई में जन्मे राकेश रोशन इस समय के सबसे चर्चित सुपरस्टार ऋतिक रोशन के पिता है। देखें कौन सी वो कसम है जिसे निभाने की खातिर राकेश रोशन अपने सिर पर कभी बाल नहीं आने देते हैं।  

Rupesh Sahu | / Updated: Sep 06 2022, 08:00 AM IST

18
राकेश रोशन एक कसम की वजह से रहते है हमेशा टकले, ऋतिक रोशन के पापा की रियल स्टोरी है एकदम फिल्मी

राकेश रोशन का जन्म 6 सितंबर 1949 को बॉम्बे,  भारत में हुआ था। वह एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, मौजूदा समय में उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन के लीड हीरो वाली फिल्में कहो ना... प्यार है (2000), कोई... मिल गया (2003) और कृष (2006) ( Kaho Naa... Pyaar Hai, Koi... Mil Gaya and Krrish ) को डायरेक्ट किया है। 

28

राकेश रोशन ने  "क्रेज़ी 4" (2008); "काइट्स" (2010) और "काबिल" (2017) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। इन फिल्मों को तीन अलग-अलग निर्देशकों  - जयदीप सेन, अनुराग बसु और संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया था ।

38

राकेश रोशन डेस्टनी पर बहुत भरोसा करते हैं। उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्मों का निर्देशन किया है, सभी के शीर्षक 'K' अक्षर से शुरू होते हैं।
 

48

ऋतिक रोशन ज़बरदस्त हेयरस्टाइल रखते हैं, अक्सर वे बड़े औऱ घुंघराले वालों के साथ देखे जाते हैं। वहीं उनके फेस पर पर वियर्ड बेहद आकर्षक लगती है। वहीं इससे इतर उनके पिता राकेश रोशन के सिर पर कभी भी बाल नहीं दिखते, वे कभी दाढ़ी में भी नज़र नहीं आते। 
 

58

राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के सिर पर बिल्कुल भी बाल नहीं रखने की बड़ी वजह है। हालांकि वो किसी बीमारी की वजह से ऐसा नहीं करते है, बल्कि इसकी बड़ी वजह एक कसम है।   
 

68

फिल्म ‘खुदगर्ज़’ (Khudgarz) से डायरेक्शन की शुरूआत करते समय राकेश रोशन ने तिरूपती बालाजी के दरबार में वचन दिया था कि यदि ये फिल्म सुपरहिट हो गई तो वे अपने बाल यहां दान कर देंगे। 

78

‘खुदगर्ज़’ तो उस दौर में सुपरहिट हो गई लेकिन राकेश रोशन भगवान से किया अपना वादा भूल गए है। बाद में उनकी वाइफ ने जब उन्हें इसके लिए टोका तो वे तत्काल तिरूपति रवाना हो गए, इसके बाद जब उन्होंने अपने बाल दान किए तो ये कसम भी खा ली कि अब कभी वे सिर पर बाल नहीं रखेगे। 

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos