सलमान-शाहरुख को सबके सामने लगा दी थी इस एक्ट्रेस ने फटकार, दोनों की इस हरकत से हो गई आगबबूला

Published : Jan 13, 2021, 06:13 PM IST

मुंबई. डायरेक्टर राकेश रोशन (rakesh roshan) की फिल्म करन-अर्जुन (film karan arjun) ने अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए है। फिल्म 13 जनवरी, 1995 को रिलीज हुई। उस साल करन-अर्जुन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म में सलमान खान (salman khan), शाहरुख खान (shahrukh khan), काजोल (kajol) और ममता कुलकर्णी (mamta kulkarni) लीड रोल में थे। फिल्म में अमरीश पुरी ने विलेन का रोल प्ले किया था। शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने अपने पापा राकेश रोशन को असिस्ट किया था। आपको बता दें कि इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान ममता कुलकर्णी ने सलमान-शाहरुख को सबके सामने जमकर फटकार लगा दी थी। दरअसल, ममता दोनों के डांस स्टेप से काफी नाराज हो गई थी। ये किस्सा खुद सलमान-शाहरुख कुछ साल पहले एक शो के दौरान सुनाया था।

PREV
16
सलमान-शाहरुख को सबके सामने लगा दी थी इस एक्ट्रेस ने फटकार, दोनों की इस हरकत से हो गई आगबबूला

शाहरुख ने एक शो पर बताया कि हम लोगों ने एक फिल्म साथ में की थी करन अर्जुन। इस फिल्म में काजोल के अलावा एक और एक्ट्रेस थीं ममता कुलकर्णी। एक गाना था हमारा 'भंगड़ा पाले'..., मुझे लगता है कि ये पहली बार था, जब मुझे और सलमान को किसी ने डांटा।

26

उन्होंने बताया था- ममता मेरे और सलमान के पीछे डांस कर रही थीं। स्टेप हुआ और डायरेक्टर को पसंद आया, हम भी बहुत खुश हुए और हमें लगा कि हमने शानदार डांस किया है लेकिन ममता को हमारा डांस पसंद नहीं आया। उन्हें लगा कि हमने उनका डांस खराब कर दिया उन्होंने सीटी बजाकर हमें उंगली के इशारे से बुलाया। 

36

शाहरुख ने बताया था- उन्होंने मुझसे कहा कि थोड़ा प्रैक्टिस करके आया करो, मेरा डांस स्टेप सही था लेकिन तुम दोनों का डांस खराब था। वो हमने काफी नाराज थी।

46

आपको बता दें कि डायरेक्टर राकेश रोशन ने सबसे पहले करन-अर्जुन के रोल के लिए अजय देवगन और सनी देओल को पसंद किया था। अजय फिल्म में सलमान वाला रोल प्ले करने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से वह इन दोनों को फिल्म में नहीं ले सके। 

56

फिल्म करन-अर्जुन का पहले नाम रखा गया था कायनात। बाद में इसे बदलकर करन-अर्जुन कर दिया गया। फिल्म करते वक्त जहां शाहरुख जाने-माने स्टार बन चुके थे, वहीं सलमान का अभी भी स्टार बनना बाकी था।

66

फिल्म में जो रोल काजोल ने निभाया है, उस रोल के लिए जूही चावला को चुना गया था लेकिन जूही फिल्म  में किसी कारण से काम नहीं कर पाई। वहीं ममती की जगह भी पहले नगमा को लिया जाना था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories