राखी सावंत के माथे पर दिखा सिंदूर तो लोगों ने उड़ाया मजाक- इस सिंदूर पर कितनों के नाम हैं

राखी सावंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ALT के नए शो 'गंदी बात सीजन 3' के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। राखी का ये वीडियो देखते ही लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए।

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2019 7:53 AM IST
14
राखी सावंत के माथे पर दिखा सिंदूर तो लोगों ने उड़ाया मजाक- इस सिंदूर पर कितनों के नाम हैं
मुंबई। बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से पॉपुलर राखी सावंत अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। राखी सावंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ALT के नए शो 'गंदी बात सीजन 3' के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। राखी का ये वीडियो देखते ही लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए। दरअसल, ये सब उनके माथे पर दिख रहे सिंदूर की वजह से हुआ।
24
राखी सावंत के वीडियो पर फैंस कमेंट करके पूछ रहे हैं कि उन्होंने किसके नाम का सिंदूर लगाया है ? पल्लवी नाम की एक यूजन ने पूछा- ''शादी कर ली राखी आपने? हमें नहीं बताया, आपको इसे अपने फैन्स से शेयर करना चाहिए था।'' वहीं नितिका शर्मा ने पूछा- इस सिंदूर पर कितनों के नाम हैं। वैसे, राखी सावंत और दीपक कलाल ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। लोग राखी सावंत के सिंदूर को दीपक से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि राखी ने अब तक अपनी शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
34
वीडियो में क्या बोलीं राखी... राखी सावंत वीडियो में कहती हैं कि उन्हें यह शो काफी पसंद आया है और लोगों को भी देखना चाहिए। 'गंदी बात 3' की खासियत बताते हुए राखी कहती हैं कि उन्हें इसमें दिखाया जाने वाला इंटीमेट प्यार काफी अच्छा लगा। लोगों को ऐसा प्यार हमेशा करना चाहिए।
44
वायरल हो चुकीं शादी की तस्वीरें... कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर राखी सावंत की शादी की फोटोज वायरल हुई थीं, जिनमें वो दुल्हन के कपड़ों में नजर आई थीं। राखी के फैन उनकी ये फोटो देखकर चौंक गए थे। हालांकि बाद में राखी ने कहा था कि ये केवल शादी की फोटोज हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos