वहीं राखी को कई सेलिब्रिटी दोस्तों जैसे कनिका कपूर, देवोलिना भट्टाचार्जी, अदा खान, रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी और कई अन्य सेलेब्स ने कमेंट कर कहा कि उनकी मां पूरी तरह ठीक हैं। इससे पहले राखी की मां जया सावंत ने कहा था कि राखी का रहस्यमयी पति रितेश उनके मेडिकल बिल भर रहा है।