स्टूडियो के बाहर दिखीं रकुल प्रीत सिंह, कहीं हॉट अंदाज़ में दिए पोज तो कहीं करने लगीं डांस

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का म्यूजिक वीडियो 'माशूका' (Mashooka) हाल ही में रिलीज हुआ है। इस पैन इंडिया गाने में रकुल का हॉट और सेक्सी अवतार नजर आ रहा है। यह एक परफेक्ट पार्टी एंथम है जिसे असीस कौर और देव नेगी ने साथ मिलकर गाया है। म्यूजिक तनिष्क बाग्ची का है। 2 मिनट 37 सेकेंड का यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच रकुल मुंबई के बांद्रा स्थित एक डबिंग स्टूडियो के बाहर नजर आईं। यहां वे जैसे ही बाहर निकली वैसे ही कुछ फैंस ने उन्हें घेर लिया। जानिए रकुल वहां अपने फैंस के साथ क्या कर रही थीं...

Akash Khare | Published : Jul 27, 2022 8:11 PM
15
स्टूडियो के बाहर दिखीं रकुल प्रीत सिंह, कहीं हॉट अंदाज़ में दिए पोज तो कहीं करने लगीं डांस

बुधवार शाम रकुल प्रीत जैसे ही मुंबई स्थित एक डबिंग स्टूडियो से बाहर निकलीं, वैसे ही फैंस ने उन्हें घेर लिया। फैंस उनसे उनके गाने 'माशूका' पर डांस स्टेप सिखाने की जिद करने लगे।

25

इस दौरान रकुल ने भी फैंस के साथ इंटरेक्ट करते हुए उन्हें बाकायदा लिरिक्स के साथ डांस स्टेप सिखाए। इन मस्ती-मजाक भरे मोमेंट्स की फोटोज वहां खड़े फोटोग्राफर ने कैप्चर की।

35

इस मौके पर रकुल पोल्का डॉट्स वाले डीप नेक क्रॉप टॉप में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने डेनिम पेयर की हुई थी। इस लुक में वे काफी हॉट नजर आ रही थीं।

Related Articles

45

अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए रकुल ने लाइट मेकअप कैरी किया। फैंस के साथ उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

55

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल जल्द ही फिल्म 'डॉक्टर जी' और 'थैंक गॉड' जैसी फिल्मों में नजर आईं। जहां 'डॉक्टर जी' में वे आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी, वहीं 'थैंक गॉड' में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन जैसे कलाकार नजर आएंगे।

और पढ़ें...

सेक्सी ब्रालेट पहनकर करीना कपूर खान ने मचाया तहलका, ट्रोलर्स ने बुलाया 'आंटी'

कार्तिक-कृति को साथ में देखकर बेकाबू हुए फैंस, बोले- 'आप दोनों जल्दी शादी कर लो'

दोस्त की बाहों में तोड़ा था 'भाभी जी...' के मलखान ने दम, बोले- यह मेरे लिए सबसे दर्दनाक फीलिंग है

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos