खुद से 11 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पागल था ये शख्स, 1 दिन जब सामने आई हकीकत तो उठाना पड़ा ये कदम

मुंबई। बॉलीवुड को 'रंगीला' (Rangeela) जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) 59 साल के हो गए हैं। 7 अप्रैल, 1962 को आंध्र प्रदेश में पैदा हुए रामू को उनकी फिल्मों से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से जाना जाता है। खासकर रामगोपाल वर्मा का एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर से अफेयर काफी सालों तक चर्चा में रहा। 1995 में फिल्म 'रंगीला' में काम करने के दौरान ही रामगोपाल वर्मा उर्मिला को दिल दे बैठे थे। इतना ही नहीं रामू, उर्मिला के इतने दीवाने थे कि वे अपनी हर फिल्म में बतौर हीरोइन उन्हें ही लेते थे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2021 9:40 AM IST

19
खुद से 11 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पागल था ये शख्स, 1 दिन जब सामने आई हकीकत तो उठाना पड़ा ये कदम

'रंगीला' से पहले रामगोपाल वर्मा ने उर्मिला को 1992 में आई तेलुगु फिल्म 'अंथम', द्रोही और 1993 में रिलीज हुई 'गायम' में मौका दिया था। एक वक्त ऐसा था कि रामू अपनी फिल्मों में उर्मिला को ही कास्ट करते थे।

29

उर्मिला को लेकर रामू की दीवानगी इतनी है कि उन्होंने अंधेरी, मुंबई में स्थित अपने ऑफिस के एक कमरे का नाम ही 'उर्मिला मातोंडकर' रखा है। रामू के ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर 15 कमरे हैं, जो एडिटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन, साउंड डिपार्टमेंट के लिए यूज किए जाते हैं।
 

39

सिर्फ रामू की फिल्में करने की वजह से उर्मिला ने दूसरे कई डायरेक्टर्स के साथ काम करने से मना कर दिया था। चूंकि बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा की कई लोगों के साथ पटती नहीं थी, इस वजह से कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मों में लेना ही बंद कर दिया। धीरे-धीरे उर्मिला को फिल्में मिलना भी बंद हो गईं और उनका करियर ढलान पर आ गया।

49

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार तो उर्मिला की खातिर रामू ने माधुरी दीक्षित तक को फिल्म से हटा दिया था। बाद में जब राज खुला तो पता चला कि रामू को उर्मिला से बेइंतहा मोहब्बत थी, इसी वजह से वो उर्मिला को फिल्म में साइन करते थे।

59

हालांकि, जब यह बात उर्मिला को मालूम चली तो उन्होंने रामगोपाल वर्मा का प्रपोजल ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं, उर्मिला ने रामू के साथ फिल्में करना भी बंद कर दी थीं।

69

उर्मिला आनन-फानन में 3 मार्च, 2016 को खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। मोहसिन जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' में काम कर चुके हैं। इसमें वे फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दिए थे।

79

मोहसिन, कश्मीर की बिजनेस फैमिली से हैं। लेकिन वे हमेशा से मॉडल बनने का सपना देखते रहे हैं। सौरभ सेनगुप्ता की फिल्म 'इट्स मैन्स वर्ल्ड' में वो लीड रोल प्ले कर चुके हैं। मोहसिन 'चकदे इंडिया' और 'बीए' पास जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं शिल्पा शुक्ला के साथ कॉमेडी फिल्म 'मुंबई मस्त कलंदर' में अहम रोल प्ले कर चुके हैं।

89

उर्मिला लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'ब्लैकमेल' में आइटम नंबर 'बेवफा ब्यूटी' में नजर आईं थीं। 

99

उर्मिला ने बड़े घर की बेटी, डकैत, चमत्कार, द्रोही, कानून, रंगीला, जुदाई, दौड़, सत्या, मस्त, जंगली, तहजीब, एक हसीना थी, स्पीड जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos