लॉकडाउन के दौरान टीवी पर 'रामायण' का दोबारा प्रसारण 28 मार्च, 2020 से शुरू हुआ था। 'रामायण' के खत्म होने के बाद उसके आगे की कड़ी 'उत्तर रामायण' भी दिखाई गई। बता दें कि 'रामायण' के दोबारा टेलिकास्ट में भरत-कैकई मिलन, अहिरावण वध, रावण-लक्ष्मण के बीच के दृश्य, अयोध्या निवासियों द्वारा राम का स्वागत, मुकुट समारोह की तैयारी, ये सीन काट दिए गए थे।