रणबीर कपूर,आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र का डिज्नी+हॉटस्टार पर इस दिन होगा प्रीमियर, अयान मुखर्जी ने कही बड़ी बात

Published : Oct 23, 2022, 09:06 PM ISTUpdated : Oct 23, 2022, 09:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt's Brahmastra will premiere on Disney Hotstar :  इस साल की सबसे सफल और चर्चित हिंदी फिल्मों में से एक ब्रह्मास्त्र अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मशहूर फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नवंबर के पहले  हफ्ते रिलीज होगी ।  आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा अगले महीने डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है। ब्रह्मास्त्र का प्रीमियर 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा । यह दर्शकों के लिए हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध होगी। देखें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी ने ब्रम्हास्त्र के लिए क्या कहा... 

PREV
16
रणबीर कपूर,आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र का डिज्नी+हॉटस्टार पर इस दिन होगा प्रीमियर, अयान मुखर्जी ने कही बड़ी बात

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी ने भी अहम किरदार निभाया है।  ब्रह्मास्त्र : पार्ट 1 शिवा, 9 सितंबर को जारी किया गया था, इसने ग्लोबल लेवल पर 425 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है।
 

26

फिल्म को डिजिटली उपलब्ध होने के पहले रणबीर कपूर ने एक बयान शेयर करते हुए कहा कि ब्रह्मास्त्र उनके लिए एक खास जर्नी रही है। “खास तौर पर अयान मुखर्जी ने जिस तरह इसे पिक्चराइज़ किया है, वो हमारी लाइफ का एक अद्भुत एक्सपीरिएंस रहा है। 
 

36

फिल्म की रिलीज के बाद इसे पूरी दुनिया में ज़बरदस्त रिएक्शन मिला है। वहीं उन्होंने इसके डिजिटल रिलीज़़ के बारे में कहा कि डिजिटल प्रीमियर का उद्देश्य फिल्म को देश भर के दर्शकों के और भी करीब लाना है।

46

वहीं, आलिया भट्ट ने किया, “ब्रह्मास्त्र मेरे और हम सभी के लिए एक बहुत ही खास और दिल के करीब रही है। एक एक्टर के रूप में, मैं इस तरह की ब्राइट विज़न का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह दुनिया भर में किसी फेस्टीवल से कम नहीं रहा है, हम ओटीटी रिलीज के साथ ब्रह्मास्त्र को फैंस के करीब लाने का इंतजार नहीं कर सकते। एक बार फिर, ब्रह्मास्त्र अब तुम्हारा है!"

56

डायरेक्टर अयान मुखर्जी ( Director Ayan Mukerji ) ने कहा कि ब्रह्मास्त्र की यात्रा 'बहुत ही रोमांचक और चुनौतीपूर्ण' रही है। उन्होंने कहा कि वह दुनिया भर के दर्शकों के लिए आभारी हैं, जिन्होंने अपना  प्यार और सपोर्ट के साथ फिल्म को अपनाया है। "ब्रह्मास्त्र हमारी संस्कृति, हमारी आध्यात्मिकता ( spirituality) का एक भव्य उत्सव है।"

 

 

66

जहां बॉक्स ऑफिस ये फिल्म सुपरहिट हुई  है, हालांकि फिल्म को नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा । 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के ट्रेंड  से निपटने के अलावा, इसने फिल्म में कमजोर डायलॉग को लेकर जमकर ट्रोल किया गया, इसको लेकर बहुत मीम्स भी बनाए गए थे। 
 

ये भी पढ़ें-

इसलिए शाहरुख खान के मन्नत में नहीं होगी दिवाली पार्टी, शिल्पा शेट्टी-सोनम कपूर होस्ट करेंगे ग्रैंड बैश
इंतजार खत्म , 250 करोड़ की पठान का टीजर इस दिन होगा रिलीज, शाहरुख खान के लिए मेकर्स ने चुनी
अबू जानी-संदीप खोसला की दिवाली पार्टी: बदले-बदले नजर आए सैफ के बेटे, 15 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा?
24 साल के करियर में मलाइका अरोड़ा को नहीं मिला किसी भी फिल्म में लीड रोल, फिर भी है करोड़ों की

Read more Photos on

Recommended Stories