महेश भट्ट ने आगे कहा कि आप जो हो हमेशा वैसे ही रहो, किसी की चिंता मत करो कि कोई क्या सोचता है। आप खुद को एक पल के लिए भी सबसे अलग बनाने के लिए भी मत बदलो। इस तरह आप अपनी खुशबू को दुनियाभर में बेखर सकते हो। फूल को यह नहीं बताना पड़ता कि वह क्या है। कांटा कभी गुलाब नहीं हो सकता।' ये बात उन्होंने अपनी बेटी को लेकर कही।