अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन में व्यस्त रणबीर ने हार्पर बाजार इंडिया पत्रिका को इंटरव्यू दिया है। मैगजीन ने इंटरव्यू का एक अंश सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें रणबीर के हवाले से लिखा है, "अलिया और मैं तब से ही अपने बच्चों के बारे में बात करने लगे थे, जब पहली बार मिले थे और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। मैं हमेशा से बच्चे चाहता था और वह भी बच्चे चाहती है। जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत के लिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। मैं इंतज़ार नहीं कर सकता।"