Ranbir Kapoor कॉफी विद करण का हिस्सा तभी होंगे जब करन जौहर इस डिमांड को मानेंगे, पिक्स में देखें नया अंदाज़

एंटरटेनमेंट डेस्क, कॉफ़ी विद करण 7 ( Koffee With Karan 7) को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है।  इसके प्रीमियर से सिर्फ एक दिन दूर, सोशल मीडिया पर फैंस इस शो के बारे में कई तरह की बातें कर रहे हैं। शो का ट्रेलर कुछ दिन पहले जारी किया गया था, इसके बाद से तो फैंस को इस शो का इंतज़ार ही नहीं हो रहा है। इस शो में आने वाले सेलेब्रिटी गेस्ट लिस्ट हमेशा से ही बेहद रोमांचक रही है, हांलाकि इस शो के लिए कुछ सिलेक्टेड स्टार्स की डिमांड बनी रहती है। वहीं करन जौहर ने रनबीर कपूर के इस शो का हिस्सा बनने के लिए की जाने वाली डिमांड के बारे में खुलासा किया है... 

Rupesh Sahu | Published : Jul 6, 2022 12:29 PM IST / Updated: Jul 06 2022, 06:14 PM IST
19
Ranbir Kapoor कॉफी विद करण का हिस्सा तभी होंगे जब करन जौहर इस डिमांड को मानेंगे, पिक्स में देखें नया अंदाज़

फैंस अपनी फेवरेट सितारों को हर सीजन में देखना चाहते हैं, इन्हीं में से एक हैं रनबीर कपूर, लेकिन दुर्भाग्य से वह इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। 
 

29

हाल ही में एक इंटरव्यु में, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने इसके बारे में बड़ा खुलासा किया है। करन ने बताया कि बहुत सारे कलाकार हैं जो इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।  

39

करन जौहर ने एक टीवी इंटरव्यु में बताया है कि ऐसा नहीं कि किसी सेलिब्रिटी को कॉफ़ी विद करण का हिस्सा बनने के लिए बुलाएंगे, तो वे कूद कर शो का हिस्सा बन जाएंगे, कई सारे सेलेब्स ने उन्हें ना कह दिया है। 

49

करन ने आगे कहा कि रनबीर ने करीबी दोस्त होने के बावजूद उन्हें ना कहा है। "उन्होंने कहा कि मैं नहीं आ रहा हूं, इससे कुछ गड़बड़ हो जाएगा, मैं कुछ कहूंगा और यह मेरे साथ पूरी जिंदगी तक पीछा करता रहेगा। 

59

करन ने बताया कि वह मुझे चिढ़ाते हुए कहता है कि तुम्हें जो मिल रहा है तुम मुझे दे दो तो मैं आऊंगा, वहीं मैं उससे कहता हूं कि मैं तुम्हें भुगतान क्यों करूं ? मैं भुगतान नहीं करूंगा, मैं आपको पहले से ही फिल्मों के लिए पर्याप्त पेमेंट कर रहा हूं। 

69

बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर, डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) एक बार फिर चर्चा में हैं।  करन अपने मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करन (Koffee with Karan) के नए सीजन यानी 7वें सीजन के साथ वापसी कर रहे है।

79

करन जौहर का शो 7 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर उनके फैंस और आम दर्शकों में भी खासा उत्साह बना हुआ है। 

89

वहीं रनबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो लगभग 4 साल बाद शमशेरा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त (Vaani Kapoor and Sanjay Dutt) भी अहम भूमिका में होंगे।

99

इसके अलावा वह अपनी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ ब्रह्मास्त्र ( Brahmastra ) में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिलहाल स्पेन में श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor) के साथ लव रंजन की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos