1. मात्र 10 हजार रुपए में एमजीआर ने खरीदे थे नॉवेल के राइट्स
1958 में एमजी रामचंद्रन ने अनाउंस किया था कि वे कल्कि कृष्णमूर्ति के एतिहासिक नॉवेल 'पोन्नियन सेल्वन' पर फिल्म बनाएंगे। रामचंद्रन ने उस वक्त 10 हजार रुपए में इस नॉवेल के राइट्स भी खरीद लिए थे। वे इसे खुद प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने के साथ-साथ इसमें एक्टिंग भी करने वाले थे। फिल्म के लिए वैजयंती माला, जेमिनी गणेशन, पद्मिनी, सावित्री और सरोजा देवी कई बड़े कलाकरों को कास्ट किया जा रहा था। इससे पहले कि फिल्म की शूटिंग शुरू होती रामचंद्रन का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें ठीक होने में 6 महीने का वक्त लग गया। इसके बाद रामचंद्रन इस फिल्म पर कभी दोबारा काम ही नहीं कर पाए।