उदय चोपड़ा (Uday Chopra) ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 1991 में आई फिल्म 'लम्हे' से अपना करियर शुरू किया था। कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद उदय ने 'मोहब्बतें' (2000) फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। उन्होंने 'मेरे यार की शादी है' (2002), 'धूम' (2004), 'नील एंड निक्की' (2005), 'धूम 2' (2006), 'धूम 3' (2013) सहित कुछ फिल्मों में काम किया है।