हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह रानी को मालकिन बताते हुए 'कुछ कुछ होता है' फिल्म की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। रणवीर कहते हैं- आई लव यू SRK. एक मर्द का सिर सिर्फ तीन औरतों के सामने झुकता है। एक मां के सामने, एक दुर्गा मां के सामने और एक मालकिन के सामने।