Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां

Published : Nov 06, 2021, 06:48 PM IST

मुंबई। रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जल्द ही फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty aur Babli 2) में नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों हाल ही में रणवीर सिंह के शो 'बिग पिक्चर' (Big Picture) में पहुंचे। यहां रानी मुखर्जी और सैफ अली खान ने अपनी लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। इस दौरान शादीशुदा रानी मुखर्जी ने बातोंबातों में इस बात का भी खुलासा कर दिया कि शादी के बाद भी उन्हें एक शख्स पर क्रश है। आखिर कौन है वो जिसे अब भी चाहती हैं रानी मुखर्जी..

PREV
18
Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां

रानी मुखर्जी ने शो में बताया कि उन्हें आज भी आमिर खान पर क्रश है। इतना ही नहीं, रानी ने सैफ अली खान के साथ मिलकर अपनी ही फिल्म 'गुलाम' के गाने 'आती क्या खंडाला' पर ठुमके भी लगाए। बता दें कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी और आमिर खान की जोड़ी को लोगों ने भरपूर प्यार दिया था।

28

फिल्म 'गुलाम' के बारे में बात करते हुए रानी मुखर्जी ने बताया कि इस मूवी की शूटिंग के दौरान उन्हें आमिर खान पर क्रश हो गया था। रानी ने कहा कि शूटिंग के दौरान वो काफी नर्वस थीं। रानी ने कहा कि गुलाम शूट करते वक्त और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से मैंने काफी कुछ सीखा है। मैं प्राउड फील करती हूं कि मैंने दोनों के साथ काम किया है। 

38

हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह रानी को मालकिन बताते हुए 'कुछ कुछ होता है' फिल्म की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। रणवीर कहते हैं- आई लव यू SRK. एक मर्द का सिर सिर्फ तीन औरतों के सामने झुकता है। एक मां के सामने, एक दुर्गा मां के सामने और एक मालकिन के सामने। 

48

रानी मुखर्जी ने यशराज चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से 21 अप्रैल, 2014 को इटली में गुपचुप तरीके से शादी की थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आदिरा है। आदिरा का नाम आदित्य और रानी मुखर्जी के शुरुआती अक्षरों (आदि+रा) से मिलकर बना है। आदिरा का जन्म नवंबर 2015 में हुआ था। 

58

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा का प्यार जब परवान चढ़ रहा था तब आदित्य शादीशुदा थे। वे पिता यश चोपड़ा, पत्नी पायल और अन्य परिवारवालों के साथ मुंबई में रहते थे। ऐसा कहा जाता है कि यश चोपड़ा को आदित्य और रानी का रिश्ता पसंद नहीं था। यश चोपड़ा नहीं चाहते थे कि आदित्य, पायल को तलाक दें। 

68

इस बात से नाराज होकर आदित्य घर छोड़ होटल में रहने लगे थे। आदित्य और रानी मुखर्जी के अफेयर के चर्चे एक समय पर बॉलीवुड के गलियारों में खूब हुआ करते थे। रानी और आदित्य ने कभी खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की। हालांकि, शादीशुदा आदित्य चोपड़ा से शादी करने पर रानी मुखर्जी पर कई तरह के सवाल उठाए गए थे।

78

आदित्‍य चोपड़ा बेहद शांत स्वभाव के हैं, लेकिन उन्हें रानी मुखर्जी के साथ समय बिताना बेहद पसंद था और यही वजह थी कि दोनों अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। आदित्य के साथ प्यार करना आसान नहीं था क्योंकि इसके लिए रानी को कई ताने सुनने को मिले थे।

88

आदित्‍य चोपड़ा ने 2000 में पायल खन्‍ना (Payal Khanna) से शादी की थी, जबकि 2009 में शादी के करीब 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। ऐसे में कहा जाता है कि रानी मुखर्जी जब आदित्‍य चोपड़ा की जिंदगी में आईं, तब वह शादीशुदा थे और इसी वजह से रानी पर कई बार उनका घर तोड़ना का आरोप तक लगा।

ये भी पढ़ें -

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नया पोस्टर रिलीज, फैन्स को दिया सरप्राइज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

OMG 2 First Look: बढ़े बाल, नीला चेहरा और शिव रूप में दिखे अक्षय कुमार, महाकाल में कर रहे शूटिंग

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी

Read more Photos on

Recommended Stories