Published : Jan 25, 2020, 01:04 PM ISTUpdated : Jan 26, 2020, 01:56 PM IST
मुंबई. रणवीर सिंह अपने फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। शनिवार को रणवीर मुंबई एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब आउटफिट में नजर आए। उन्होंने इस दौरान ब्लैक पोलका डॉट का टॉप और पट्टेदार सलवार पहन रखा था। उन्होंने कैप के साथ ही गॉगल भी लगा रखा था। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनके ओवरऑल लुक को देखकर लोग खूब मजाक बना रहे हैं। बता दें कि रणवीर एयरपोर्ट पर अपनी Aston Martin Rapide कार खुद चलाकर लाए थे।
रणवीर को देखकर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- गलती से सुबह उठकर दीपिका के कपड़े पहन लिए लगते है 😂😂😂😂.
26
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे लगता है इसने पत्नी दीपिका के कपड़े पहन लिए है। एक ने रणवीर से रिक्वेस्ट की कि प्लीज ऐसे कपड़े मत पहना करो।
36
एक बोला- एक फिल्म फ्लॉप होते ही इसका सारा फैशन चला जाएगा। एक अन्य बोला- ये पता नहीं कौन सा ड्रग्स लेता है।
46
रणवीर सिंह की ड्रेस देखकर एक बोला- कौन पहनकर घूमेगा ऐसे कपड़े। पिंक कलर के बेबी शूज कौन पहनता है। कुछ ने रणवीर को लड़की तक कह दिया।
56
सोशल मीडिया पर किसी ने रणवीर को पागल तो किसी ने कार्टून तक कह दिया। एक बोला ये दिन-ब-दिन अपना फैशन सेंस खोता जा रहा है।
66
बता दें कि रणवीर के पास जो एस्टन मार्टिन कार है, वो जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में दिखाई जाने वाली कल्ट कार है। रणवीर के इस कार की कीमत करीब 3.29 करोड़ रुपए है।