मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। करीब 3 मिनट 49 सेकेंड के इस ट्रेलर में आप क्रिकेट की दुनिया में 1983 के उस दौर में चले जाते हैं, जब भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। इस दौरान कैसे टीम इंडिया का हर एक प्लेयर आउट होता जा रहा था और फिर पूरी टीम कपिल देव (Kapil Dev) से उम्मीद लगाकर बैठी थी। बता दें कि फिल्म में कपिल देव का रोल रणवीर सिंह निभा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी रोमी देव (Romi Dev) के किरदार में रणवीर की वाइफ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हैं। 83 में टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों का रोल कौन निभा रहा है, जानते हैं इस पैकेज में।