8 PHOTOS: 'मिली' के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए बोनी कपूर, रणवीर को देख लोगों को याद आई उर्फी जावेद

Published : Oct 15, 2022, 06:05 PM ISTUpdated : Oct 15, 2022, 07:26 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शनिवार का दिन कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए अपने-अपने कारणों से खास रहा। कहीं कोई अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन पर नजर आया तो कहीं कोई अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचा। इस दौरान रकुलप्रीत सिंह (Rakul preet Singh), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) तक कई सेलेब्स स्पॉट हुए और उनकी तस्वीरें वायरल रहीं। यहां देखें अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए अलग-अलग सेलेब्स की 5 तस्वीरें...

PREV
18
8 PHOTOS: 'मिली' के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए बोनी कपूर, रणवीर को देख लोगों को याद आई उर्फी जावेद

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर वे रेड हॉट साड़ी में नजर आईं। जान्हवी ट्रेलर लॉन्च पर फ्रीजर में से बाहर निकलकर स्टेज पर पहुंचीं। उनकी फिल्म भी कुछ इसी थीम पर बेस्ड है।

28

इवेंट पर जान्हवी और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी मौजूद रहे। वे इवेंट के दौरान कई बार भावुक होते हुए नजर आए। बोनी इससे पहले भी कई पब्लिक इवेंट्स में अपनी पत्नी श्रीदेवी को याद करते हुए भावुक हो चुके हैं।

38

जान्हवी की इस फिल्म को उनके पिता बोनी कपूर ने ही प्रोड्यूस किया है। इस मौके पर वे अपने दोस्तों के साथ भी नजर कज्। तस्वीर में बोनी के साथ जावेद अख्तर, सतीश कौशिक और विकी कौशल के पिता शाम कौशल भी नजर आ रहे हैं।

48

इवेंट के दौरान जान्हवी ने थोड़ी मस्ती भी की। उन्होंने अपनी साड़ी का पल्लू लहाराते हुए एक रील भी शूट की। इस मौके पर स्टेज को उनकी फिल्म की थीम के तौर पर सजाया गया था।

58

दूसरी तरफ रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' का प्रमोशन करते हुए स्पॉट हुए। यह फिल्म 25 अक्टूबर को दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है। 

68

इस मौके पर जहां सिद्धार्थ लेदर जैकेट में नजर आए, वहीं रकुल रेड हॉट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं। बता दें कि फिल्म 'थैंक गॉड' में दोनों पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे।

78

इसके अलावा एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ बांद्रा की सड़कों पर नजर आईं। इस मौके पर जींस-टॉप में नजर बेहद हॉट नजर आईं। अलाया हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'फ्रेडी' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। इन दिनों वे 'यू टर्न' की शूटिंग में बिजी हैं।

88

रणवीर सिंह भी मुंबई एयरपोर्ट पर अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। उन्होंने येलो टीशर्ट और ब्लू लेयर के साथ शूज पेयर किए। साथ ही चश्मे, मास्क और हेयरबैंड से अपना चेहरा भी छुपा लिया। उनके इस लुक के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ उन्हें कार्टून तो कुछ उन्हें लड़कों की उर्फी जावेद तक बुला रहे हैं।

और पढ़ें...

7 PHOTOS LFW 2022 (Day 4): रैंप पर श्रिया सरन ने किया पति को किस, तारा, जेनेलिया, अदिति और मौनी भी नजर आईं

'टाइगर 3' के बाद अब 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट भी होगी पुश, अगले साल ही आएंगी दोनो फिल्में!

अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु

BB16 (Day 14): बिग बॉस के घर में खो गए अब्दु, सुम्बुल के पिता ने शालीन और टीना को लताड़ा

Recommended Stories