फिल्म का एक गाना ‘न कजरे की धार’ पंकज उधास ने गाया है। लेकिन, असलियत में यह गाना बहुत पहले ही मुकेश की आवाज में रिकॉर्ड हो गया था। दरअसल, गीतकार इन्दीवर ने यह गाना न केवल बहुत पहले लिख दिया था बल्कि कल्याणजी-आनन्दजी की जोड़ी ने इसका म्यूजिक तैयार कर मुकेश की आवाज में रिकॉर्ड भी कर लिया था। हालांकि, यह वर्जन किसी हिन्दी फिल्म में शामिल नहीं किया जा सका था।