लॉकडाउन में हुई नेता के बेटे की शादी तो रवीना टंडन बोलीं, कितने ही लोग भूखे हैं और यहां..

मुंबई/बेंगलुरू। कोरोनावायरस के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच कर्नाटक में एक हाईप्रोफाइल शादी हुई। यहां पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी के बेटे निखिल की शादी बेंगलुरु से 28 किलोमीटर दूर एक फार्महाउस में पूर्व मंत्री की पोती रेवती के साथ हुई। बेंगलुरू के नजदीक रामनगरा स्थित फॉर्महाउस में हुई इस भव्य शादी में कोई भी लॉकडाउन का पालन करता नहीं दिखा। न तो किसी ने मास्क पहना और न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया। इस खबर के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का भी रिएक्शन आया है। 

 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2020 8:03 AM IST / Updated: Apr 17 2020, 01:36 PM IST
19
लॉकडाउन में हुई नेता के बेटे की शादी तो रवीना टंडन बोलीं, कितने ही लोग भूखे हैं और यहां..

रवीना टंडन ने निखिल कुमारस्वामी की शादी को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- "लगता है इन लोगों को मालूम नहीं है कि देश में कई लोग अपने घर-परिवार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन्हें भूखा रहना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोग इस संकट की घड़ी में गरीबों की मदद भी कर रहे हैं। हैरान हूं कि यहां बुफे में क्या परोसा गया था।" 

29

बता दें कि शुक्रवार को कर्नाटक में दो राजनीतिक परिवारों की इस शादी में किसी मेहमान ने शिरकत नहीं की। परिवार और रिश्तेदार दूल्हे के पिता एचडी कुमारस्‍वामी के रामनगरा स्थित फॉर्महाउस में मौजूद थे।

39

एक्टर से पॉलिटिशियन बने निखिल ने पिछले साल परिवार के गढ़ मांड्या से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी। 

49

निखिल को भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश के सामने हार का सामना करना पड़ा। सुमलता कर्नाटक के दिवंगत अभिनेता अंबरीश की पत्नी हैं।

59

निखिल के परिवार ने इससे पहले कुमारस्वामी के विधानसभा क्षेत्र रामनगरा में भव्य समारोह आयोजित किए थे। 

69

हालांकि जेडी (एस) नेता ने गुरुवार को एक वीडियो जारी करते हुए समर्थकों से कार्यक्रम स्थल से दूर रहने की अपील की थी, इस कार्यक्रम को कोरोना वायरस के रेड जोन बेंगलुरू से शिफ्ट कर दिया गया था। 

79

बता दें कि रेवती कांग्रेस नेता और रियल एस्टेट कारोबारी एम. कृष्णप्पा की पोती हैं। कृष्णप्पा मंत्री भी रह चुके हैं। 

89

वहीं, 30 साल के निखिल कन्नड फिल्म एक्टर हैं। दोनों की सगाई फरवरी में हुई थी। कार्यक्रम बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड में रखा गया था। 

99

बता दें कि कर्नाटक में अब तक कोरोनावायरस के 300 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 13 लोगों को इस राज्‍य में वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos