मुंबई। अनिल कपूर (Anil Kapoor) हाल ही में करीना कपूर के चैट शो 'व्हाट वुमन वॉन्ट' में पहुंचे थे। इस दौरान करीना (Kareena) ने अनिल से बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच फीस में अंतर को लेकर सवाल पूछा। इस पर अनिल कपूर ने कहा कि तुमने एक फिल्म के लिए मुझसे बहुत ज्यादा पैसा लिया था। वैसे, फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल एक्टर्स की तुलना में मेल एक्टर्स को हमेशा ही ज्यादा फीस मिलती है और ऐसा सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिलता है। बॉलीवुड की तरह ही यहां बनने वाली ज्यादातर फिल्में मैन-सेंट्रिक (पुरुष केंद्रित) होती हैं और इनमें मेल एक्टर की फीस फीमेल एक्टर की तुलना में कई गुना ज्यादा होती है। फीमेल की तुलना में मेल स्टार को मिलने वाली फीस में इतना गैप क्यों होता है, इसकी पड़ताल जब हमने की तो इसकी एक नहीं बल्कि कई वजहें सामने आई हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं हीरो-हीरोइन की फीस में भारी अंतर की 10 वजहें।