फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, स्क्रिप्ट राइटर्स और टेक्निशियंस बेहद कम हैं। इसलिए ऐसी कम ही फिल्में बनती हैं, जो वुमन सेंट्रिक हों या जिनमें हीरोइन को हीरो से ज्यादा स्क्रीन शेयर करने का मौका मिले। यही वजह है कि एक्ट्रेस और उसके काम को कम आंका जाता है और उसके मुताबिक उन्हें फीस भी कम ही दी जाती है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो तेलुगु की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा और अनुष्का शेट्टी को एक फिल्म के लिए 1.5 से 2 करोड़ रुपए मिलते हैं। समांथा रूथ, काजल अग्रवाल और रकुलप्रीत की फीस तो और कम महज 1 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं, प्रभास, विजय, अजीत कुमार जैसे मेल एक्टर्स की फीस 20 से 30 करोड़ रुपए तक होती है।