अक्षय फिल्म दीदार के सेट पर बेहद डाउन टू अर्थ रहते थे। वहीं, सेट पर करिश्मा को कम तवज्जो दी जाती थी। डायरेक्टर प्रमोद चक्रवर्ती भी अक्षय के अच्छे दोस्त बन गए थे। ऐसे में करिश्मा कपूर ने एक दिन गुस्से में अक्षय के लिए कह दिया था कि वो डायरेक्टर के चमचे हैं। इतना ही नहीं, करिश्मा इसके बाद अक्षय कुमार से नफरत करने लगी थीं।