जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल

मुंबई। रेखा (Rekha) 67 साल की हो गई हैं। 10 अक्टूबर, 1954 को मद्रास (चेन्नई) में जन्मी रेखा ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। रेखा ने महज 4 साल की उम्र में तेलुगु फिलम 'इंती गुट्टू' में काम किया था। वहीं उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'अनजाना सफर' (Anjana Safar) थी जो कि 1969 में रिलीज हुई थी। हालांकि, सेंसरशिप की वजह से यह फिल्म 10 साल बाद रिलीज हो पाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा जब महज 15 साल की थीं तो उन्होंने फिल्म 'अनजाना सफर' की शूटिंग शुरू कर दी थी। कहा जाता है कि इस फिल्म के एक्टर ने एक सीन में रेखा को जबर्दस्ती Kiss कर लिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2021 2:24 PM IST / Updated: Oct 09 2021, 07:56 PM IST
18
जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल

फिल्म 'अनजाना सफर' की शूटिंग के दौरान उनके को-एक्टर बिस्‍वजीत थे। एक सीन में उन्हें रेखा को किस करना था लेकिन वो जबर्दस्ती रेखा को करीब 5 मिनट तक KISS करते रहे थे। अपने साथ हुए इस वाकये के चलते रेखा सेट पर ही रो पड़ी थीं। 
 

28

दरअसल, रेखा के लिए ये लम्हा किसी सेक्शुअल हैरेसमेंट से कम नहीं था। क्योंकि उन्हें बिना बताए एक एक्टर 5 मिनट तक चूमता रहा था। यासेर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' में भी इस बात का जिक्र किया गया है।

38

फिल्‍म 'अनजाना सफर' के दौरान रेखा 15 साल की थीं। इस मूवी में एक रोमांटिक गाने के लिए रेखा और बिस्‍वजीत को एक किसिंग सीन करना था, जिसके बारे में मेकर्स ने रेखा से कोई बात नहीं की थी। कुल मिलाकर रेखा को इस सीन के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं था। 

48

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सीन रेखा को जानबूझकर परेशान करने के लिए रखा गया था। हालांकि, सब कुछ तैयार हो चुका था और इसके बाद डायरेक्‍टर राजा नवाथे ने एक्‍शन बोला और एक्टर बिस्‍वजीत ने रेखा को Kiss करना शुरू किया। इस तरह वो करीब 5 मिनट तक रेखा को चूमते रहे। 

58

विश्वजीत ने जैसे ही रेखा को Kiss करना शुरू किया, वो चौंक गईं। कैमरा रोल होता रहा लेकिन इस दौरान न डायरेक्टर ने कट बोला और न ही विश्वजीत ने रेखा को Kiss करना बंद किया। इस दौरान रेखा की आंखें बंद थीं। लेकिन उन आंखों से आंसू बहते साफ नजर आ रहे थे। इस किसिंग सीन के बाद रेखा रो पड़ी थीं। लेकिन वहां मौजूद लोग तालियां बजा रहे थे। 

68

विश्वजीत ने जैसे ही रेखा को Kiss करना शुरू किया, वो चौंक गईं। कैमरा रोल होता रहा लेकिन इस दौरान न डायरेक्टर ने कट बोला और न ही विश्वजीत ने रेखा को Kiss करना बंद किया। इस दौरान रेखा की आंखें बंद थीं। लेकिन उन आंखों से आंसू बहते साफ नजर आ रहे थे। इस किसिंग सीन के बाद रेखा रो पड़ी थीं। लेकिन वहां मौजूद लोग तालियां बजा रहे थे। 

78

सेंसर बोर्ड ने भी इस सीन पर आपत्ति जताई थी। इस मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि अमेरिका की 'लाइफ मैग्जीन' ने इस पर कवर स्टोरी छापी थी, जिसका टाइटल था- 'द किसिंग क्राइसिस ऑफ इंडिया।'
 

88

बता दें कि बाद में विश्वजीत ने अपने इस किसिंग सीन पर सफाई देते हुए कहा था कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। यह सब उन्होंने डायरेक्टर राजा नवाथे के कहने पर किया था। उन्होंने बताया था कि यह एन्जॉयमेंट के लिए नहीं था, बल्कि फिल्म के लिए जरूरी था। हालांकि, रेखा उस समय गुस्से में थीं, क्योंकि उन्हें चीट किया गया था। 

ये भी पढ़ें- जेल में आर्यन खान को उठना पड़ेगा इतनी सुबह, इतने बजे मिलेगा नश्ता, इस चीज को तरस जाएगा शाहरुख का बेटा

ये भी पढ़ें- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

ये भी पढ़ें- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

ये भी पढ़ें- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

ये भी पढ़ें- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos