रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सीन रेखा को जानबूझकर परेशान करने के लिए रखा गया था। हालांकि, सब कुछ तैयार हो चुका था और इसके बाद डायरेक्टर राजा नवाथे ने एक्शन बोला और एक्टर बिस्वजीत ने रेखा को Kiss करना शुरू किया। इस तरह वो करीब 5 मिनट तक रेखा को चूमते रहे।