रिया के बयान के मुताबिक़, 8 जून 2020 को सुशांत के व्हाट्सएप पर उनकी बहन प्रियंका का मैसेज आया था, जिसमें उन्होंने librium 10 mg, nexito जैसी दवाओं का जिक्र किया, जिन्हें NDPS के तहत ड्रग्स माना गया है। ये दवाएं डॉ. तरुण द्वारा बिना उनसे मिले और ऑनलाइन कंसल्टेशन के उन्हें OPD मरीज बताते हुए लिखी थीं। रिया के मुताबिक़, इस प्रिस्क्रिप्शन से स्पष्ट था कि सुशांत को तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत थी। क्योंकि ये दवाएं बिना मानसिक रोगों से जुड़े सलाहकारों के परामर्श के नहीं ली जा सकती थीं।