रिया ने लिखा- तुम्हारे बिना मैं अब भी खड़ी हुई हूं। मेरे प्यारे सनशाइन ब्वॉय! मैं तुम्हें रोजाना 'मालपुआ' देने का और दुनिया की सारी क्वॉन्टम फिजिक्स की किताबें पढ़ने का वादा करती हूं। प्लीज मेरे लिए लौट आओ। मैं तुम्हें बहुत याद करती हूं मेरे बेस्ट फ्रेंड, माय मैन, मेरे प्यार।